Nojoto: Largest Storytelling Platform
kiransuryawanshi8116
  • 10Stories
  • 28Followers
  • 46Love
    0Views

Kiran Suryawanshi

शायरी

https://www.instagram.com/Kiransuryawanshi71096

  • Popular
  • Latest
  • Video
cb0e1fe2c4d37bddf8386c53e3393a71

Kiran Suryawanshi

सोचने भर से निगाहों में तेरी तस्वीर बन जाती है
हम-नफस मेरे दोस्त तुझसे मेरी जिंदगी अच्छी बन जाती है

मंजिल मुझे मुझसे दूर नजर आती है
साथ होने से तेरे जानिब खुबसूरत बन जाती है

जिंदगी अच्छे दिनों की हो या जिंदगी बुरे दिनों में हो
दोस्ती साथ दे जब जिंदगी, जिंदगी बन जाती है

जख्म भी हो अगर जिसपर मरहम न करें असर
हाल-ए-दिल उस जख्म पर दोस्ती चारा-गर बन जाती है

गमें-दुनिया में दिन गुज़र जाता है अहिस्ता-अहिस्ता
शाम होते ही सर्द हवाओं में दोस्ती परेशान दिल का ठिकाना बन जाती है

रंग, पैरहन, मजहब की लकीरें आकर जहाँ रूक जाती है
दोस्ती रिश्ते-दारी ऐसी आजादी हर चीज की बन जाती है

परेशानीयों में, तन्हाईयों में, आँखें मुंतज़िर जिसकी बन जाती है
हम-नफस मेरे दोस्त तुझसे मेरी जिंदगी अच्छी बन जाती है

सोचने भर से निगाहों में तेरी तस्वीर बन जाती है
हम-नफस मेरे दोस्त तुझसे मेरी जिंदगी अच्छी बन जाती है Happy friendship day to Everyone!! 
हम-नफस मेरे दोस्त तुझसे मेरी जिंदगी अच्छी बन जाती है!! 
#friendshipday2019 #dostiyaari #shayari #friendshipday #urdupoetry  #yqtai #yqbaba #hindishayari

Happy friendship day to Everyone!! हम-नफस मेरे दोस्त तुझसे मेरी जिंदगी अच्छी बन जाती है!! friendshipday2019 dostiyaari shayari friendshipday urdupoetry yqtai yqbaba hindishayari

cb0e1fe2c4d37bddf8386c53e3393a71

Kiran Suryawanshi

#OpenPoetry बारीश मुझे घर से बाहर निकलने नहीं देती
जिनको मिलना है मुझसे उनको मुझसे मिलने नहीं देती

है कुछ तो साजिश मोसम की मेरे लिए
ये मुझे तन्हा करती है और दिल को चैन पडने नहीं देती

इस इरादे से बरसती है के अब धुप की बात दुर की
बारीश परींदो को भी अपने घोंसले मै बैठने नहीं देती

जो भी वक्त गुजारा मुश्किलों में गुजारा उम्मीदों में
जिंदगी उम्मीद देती है किस्मत पर सवाल करने नहीं देती 

दिल लाख मुश्किलों से गुजरता है,  गुजरता है अकेले ही
जिंदगी सफर मुश्किलों का देती है,  हमसफ़र किसीको होने नहीं देती जिंदगी सफर मुश्किलों का देती है,  हमसफ़र किसीको होने नहीं देती
#Shayari #Life #Pain #barish

जिंदगी सफर मुश्किलों का देती है, हमसफ़र किसीको होने नहीं देती Shayari Life Pain barish

cb0e1fe2c4d37bddf8386c53e3393a71

Kiran Suryawanshi

सोचने भर से निगाहों में 
तेरी तसवीर बन जाती हैं
हम-नफस मेरे दोस्त तुझसे 
मेरी ज़िन्दगी अच्छी बन जाती हैं! #उर्दू #hindi #dosti #friendshipday  #mumbai #writersofinstagram
cb0e1fe2c4d37bddf8386c53e3393a71

Kiran Suryawanshi

संध्याकाळ झाली संध्याकाळ झाली 
दिवसभराची हालचाल करुन
आभाळझाले गुलाबी गुलाबी
कोनी घरुन निघेल आता
तर कोनाची घरी जान्याची वेळ झाली
संध्याकाळ झाली संध्याकाळ झाली....
कोनाच्या आठवनीत कुणाचा दिवस गेला
तर आयुष्यभराची आठवन बनवली कोणी समुद्रकिनारी
कोनाच्या दुःखात वाढ झाली तर
कोनाच्या सुःखाला नजर काढण्याची वेळ आली
संध्याकाळ झाली संध्याकाळ झाली....
प्रगतीच्या दिशेत झेप घेतली कोनी
तर कोण विचार करत आहे एकाकी
अस्तित्व स्वताच बनवण्यासाठी कोण
होत आहे कोनासाठी अनओळखी
संध्याकाळ झाली संध्याकाळ झाली....
कसलिच तक्रार नाही कोनाची
त्याच्यांमते दुःख मोजाव तरी किती
प्रत्येक क्षणाला मोकळेपणाने घ्याव
वेळ कशीही असो, थांबते का कधी
संध्याकाळ झाली संध्याकाळ झाली....
न अपेक्षित असलेल घडलं कोनासोबत
अश्रुंना कशी मोकळी वाट आली
कोनाला नविन आयुष्य भेटलं तर
कोनाच्या आयुष्यावर पुर्नविराम झाली
संध्याकाळ झाली संध्याकाळ झाली.... संध्याकाळ झाली संध्याकाळ झाली....
 #मराठीकविता  #मराठीचारोळी  #मराठीप्रेम #हिंदी #हिंदीशायरी  #उर्दू #मुंबई #writersofinstagram #Marathi
cb0e1fe2c4d37bddf8386c53e3393a71

Kiran Suryawanshi

आसमान भी सुना नजर आता है जाये नजर जहाँ तक
हो कोई करिश्मा ऐसा तारे दिन में भी आसमान में उतरे

सच लगने लगी किस्मत की मिलने बिछडने की कहानियाँ
जिस तरह लोग मिले अनजाने में और अनजाने में दिल से उतरे

पिऊंगा शराब में भी मगर साकी दिखा तु ऐसी शराब
चढे जिसका नशा ऐसा जो नशा जिंदगी भर ना उतरे

सोता हूँ जिस तरह उर्दू के तकीये पे
चाहता हूँ बनके शायरी मेरा हर एक दर्द किसी कागज पे उतरे "सोता हूँ जिस तरह उर्दू के तकीये पे
चाहता हूँ बनके शायरी मेरा हर एक दर्द किसी कागज पे उतरे "
#pain #poetry #shayari #kiransuryawanshi #urdu #hindi #thursdaythoughts #zindagi

"सोता हूँ जिस तरह उर्दू के तकीये पे चाहता हूँ बनके शायरी मेरा हर एक दर्द किसी कागज पे उतरे " #Pain #Poetry #Shayari #kiransuryawanshi #urdu #Hindi #ThursdayThoughts #Zindagi

cb0e1fe2c4d37bddf8386c53e3393a71

Kiran Suryawanshi

कोई सुकून फरमाता है यहाँ
किसी ने रखा अपना साज़-ओ-सामाँ भी है
ये मुंबई कि सड़क सिर्फ सड़क नहीं
सड़क किनारे घर खरीदने का किसी का अरमान भी है.

किसीके मेहनत को देती अंजाम भी है
तो करता कोई अजम-ए-सफर भी है
अजनबी यों से भी होती है दोस्ती इसकी
इस सड़क की उम्र कभी होती नहीं है.

ले चलीं है सड़क जहाँ
जाता वहाँ से कोई नाराज भी है
ये रोजमर्रा की मुश्किलों से आगे बढने को 
ये सड़क देती रास्ता भी है.

कोई मजबूरी से आता है
कोई होता मजबूर भी है
इस सड़क पर सुरज ढलने के बाद
कोई सुकून से सोता भी है. "ये मुंबई कि सड़क सिर्फ सड़क नहीं "
#sadak #Mumbaikizindagi #Mumbaikisadak #mumbaikar #shayari #mumbaipoetry #Mumbaishayari #hindipoetry

"ये मुंबई कि सड़क सिर्फ सड़क नहीं " #sadak #Mumbaikizindagi #Mumbaikisadak #mumbaikar #Shayari #mumbaipoetry #Mumbaishayari #hindipoetry #poem

cb0e1fe2c4d37bddf8386c53e3393a71

Kiran Suryawanshi

मेरे हिस्से की शराब 
कोई और ले गया
खुशियाँ बाट कर सारी
वो गम अपने छिपा ले गया
मेरी तकलीफों से मुझे
रिहा कर गया
जिदंगी से मिलने की
नयी नजर मुझे दे गया
एक शख्स मिला 
मुझे बहाने से और
"जिदंगी मुझे समझा कर गया"
मेरे हिस्से की शराब 
कोई और ले गया....... एक शख्स मिला मुझे बहाने से और
"जिदंगी मुझे समझा कर गया"
#life #lifelessons #pain #zindagi #kiransuryawanshi

एक शख्स मिला मुझे बहाने से और "जिदंगी मुझे समझा कर गया" #Life #lifelessons #Pain #Zindagi #kiransuryawanshi #poem

cb0e1fe2c4d37bddf8386c53e3393a71

Kiran Suryawanshi

थककर अभी लौटा था घर शाम हुई अभी अभी
पर माँ की बातों से लगता है जिंदगी की सुबह हुई अभी अभी

बैठा एक बुजुर्ग के पास फुर्सत में जो
लगा जैसे जिंदगी जीने का मौका है अभी अभी

यादें उसकी परेशान इस हद तक करती है
लगता है नजरों के सामने से गयी वो अभी अभी

तन्हाई मेहसूस नहीं होती आजकल
लगता है खुदसे हुईं हैं दोस्ती अभी अभी

खयाल खुद का ज्यादा रखने लगा हु मैं
तबीयत का अंदाज़ा हुआ है अभी अभी
 बैठा एक बुजुर्ग के पास फुर्सत में जो
लगा जैसे जिंदगी जीने का मौका है अभी अभी
#Thirdqoute #Shayari #Zindagi

बैठा एक बुजुर्ग के पास फुर्सत में जो लगा जैसे जिंदगी जीने का मौका है अभी अभी #Thirdqoute #Shayari #Zindagi

cb0e1fe2c4d37bddf8386c53e3393a71

Kiran Suryawanshi

उचाई पर बनेगा घर  किसी का यहाँ भी
शाम के मंज़र का दिवाना कोई रहेगा मेरे जैसा यहाँ भी

नजरें जिनकी मुडती नहीं मेरी तरफ
नजरों में उनकी बोहोत देर तक रहा करता था में भी

पलभर में छुकर लौटा वो आसमान को परींदा
अक्सर सोचता हूँ  छु लुंगा आसमान की उचाईयों को मै भी

करे कोई वादा मिलने का मुझे फिरसे
तन्हाईयों मे वादे पे रेहता हु मिलेगा कोई मुझसे भी उचाई पर बनेगा घर  किसी का यहाँ भी
शाम के मंज़र का दिवाना कोई रहेगा मेरे जैसा यहाँ भी
#Zindagi

उचाई पर बनेगा घर किसी का यहाँ भी शाम के मंज़र का दिवाना कोई रहेगा मेरे जैसा यहाँ भी #Zindagi

cb0e1fe2c4d37bddf8386c53e3393a71

Kiran Suryawanshi

जिंदगी जब कभी मुझे उदास लगती है
सुबह से अच्छी मुझे शाम लगती है

जो कुछ यादें संभाल के रखता हूँ
वही यादें किसी के यादों में मुझे परेशान करती है

ना किसी से प्यार ना किसी से दोस्ती ना किसी के दुश्मनी
फिर भी लहरें ये हर वक़्त रेत पर किसका नाम लिखतीं है

हर बात मेरी कागज पर उतर कर शायरी बनतीं है
जिंदगी जब कभी मुझे उदास लगती

तन्हाई दोस्ती पर मेरे सवाल करती है
जिंदगी जब कभी मुझे उदास लगतीं है जिंदगी जब कभी मुझे उदास लगती है
सुबह से अच्छी मुझे शाम लगती है

तन्हाई दोस्ती पर मेरे सवाल करती है
जिंदगी जब कभी मुझे उदास लगतीं है 
#Zindagi #Shayari #Sham

जिंदगी जब कभी मुझे उदास लगती है सुबह से अच्छी मुझे शाम लगती है तन्हाई दोस्ती पर मेरे सवाल करती है जिंदगी जब कभी मुझे उदास लगतीं है #Zindagi #Shayari #sham

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile