Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सौगात Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सौगात from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सौगात.

Stories related to सौगात

    LatestPopularVideo

Shashi Bhushan Mishra

#ख़ुशी भरी सौगात दे गया# #कविता

read more
जाते-जाते जीवनभर की ख़ुशी भरी सौगात दे गया,
वो  मेरे  सपने  में  आकर  सबसे सुंदर रात दे गया,

उसकी बातों में सुकून था अपनापन का आलम था,
अंधियारे की घोर निशा में दीपक बनकर मात दे गया,

अब भी उसकी बातें मन में पंछी सा कलरव करती,
भाव शून्य से जीवन में भी प्रेमपूर्ण ज़ज़्बात दे गया,

पायल की छम-छम कानों में मधुर रागिनी सी घोले,
मेरे हिस्से में आकर वो  मुझको भी औक़ात दे गया,

साँसों के झूले पर रिमझिम सी फुहार मदमस्त पवन,
ऐसे में आकर निर्मोही  कपटी मन को  घात दे गया, 

ज़रा ठहर कर पूछो ख़ुद से अपनी असली चाहत को,
दीन-धर्म, ईमान, शांति सब ख़ुद में सारी बात दे गया,

कैसे कहूँ  मुकद्दर मेरे  साथ नहीं चलता 'गुंजन',
हर पल साथ रहा दामन में पूरी कायनात दे गया,
     ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
              प्रयागराज उ॰प्र॰

©Shashi Bhushan Mishra #ख़ुशी भरी सौगात दे गया#

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

गीत :- जन्मदिवस की आप , बधाई मेरी ले लो । रोग न आये द्वार , दवाई मेरी ले लो ।। जन्मदिवस की आप बधाई... किया दुआ हर बार , शरण प्रभु की मैं जा #कविता

read more
गीत :-
जन्मदिवस की आप , बधाई मेरी ले लो ।
रोग न आये द्वार , दवाई मेरी ले लो ।।
जन्मदिवस की आप बधाई...

किया दुआ हर बार , शरण प्रभु की मैं जाकर ।
गया खुशी से फूल , आज उपहार वह पाकर ।।
लाया हूँ सौगात , वहीं मैं तुमको देने ।
जीवन हो खुशहाल , कमाई मेरी ले लो ।
जन्मदिवस की आप, बधाई ....

तुमको करूँ प्रसन्न , गीत वह लिखकर लाया ।
पास न मेरे और , कहीं कोई धन माया ।।
देना था उपहार , जन्मदिन तेरा आया ।
रूठो मत अब आप , मिठाई मेरी ले लो ।।
जन्मदिवस की आप , बधाई.....

जीवन है संग्राम , नही डर कर तुम भागो ।
छोड़ो विस्तर आज , नींद से अब तो जागो ।।
रहें कलम में धार ,  मातु से यह वर माँगूं
सुन लो मेरी बात , खुदाई मेरी ले लो ।
जन्मदिवस की आप , बधाई ...

लड्डू मोती चूर , मिठाई सारे लाये ।
तेरे लिए बहार , गुलाबी हम ले आये ।।
मैं तो रहा अनाथ , धरा के देखे मेले ।
भू पे आयी नींद , चटाई मेरी ले लो ....
जन्मदिवस की आप , बधाई......

राधे-रानी मातु , वचन देकर यह बोली ।
जा खुशियों में झूम , भरी मैं तेरी झोली ।।
हो जीवन आनंद , तुम्हारा वर मैं पाया ।
झूठ न बोलूँ आज , गवाही मेरी ले लो ।।
जन्मदिवस की आप, बधाई.....

जन्मदिवस की आप , बधाई मेरी ले लो ।
रोग न आये द्वार , दवाई मेरी ले लो ।।

 महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR गीत :-
जन्मदिवस की आप , बधाई मेरी ले लो ।
रोग न आये द्वार , दवाई मेरी ले लो ।।
जन्मदिवस की आप बधाई...

किया दुआ हर बार , शरण प्रभु की मैं जा

person

आंसू 😭 ही है केवल तुम्हें भेंट चढ़ने को अब थाम लो आके बाबा दीवाने को झूले में भर दो मेरी प्यार की बस सौगात लाज रखो मेरे सांवरे हे बजरंगबली #Bhakti

read more
आंसू 😭 ही है केवल तुम्हें भेंट चढ़ने को अब थाम लो आके बाबा दीवाने को झूले में भर दो मेरी प्यार की बस सौगात लाज रखो मेरे सांवरे 
हे बजरंगबली हनुमान जी 🙏मेरे मन को आप ही समझते हैं यह दुनिया मोह माया है बस आप ही समझते हैं प्रभु कृपा करें

©person आंसू 😭 ही है केवल तुम्हें भेंट चढ़ने को अब थाम लो आके बाबा दीवाने को झूले में भर दो मेरी प्यार की बस सौगात लाज रखो मेरे सांवरे 
हे बजरंगबली

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

विधा :-गीत / लावणी छन्द विषय :- सावन आया बह मत जाये अब यह काज़ल , आँखों की बरसात लिखूँ । सावन आया प्रियतम आजा , दिल की अपने ब #कविता

read more
White 
विधा         :-गीत / लावणी छन्द
विषय       :- सावन आया

बह मत जाये अब यह काज़ल , आँखों की बरसात लिखूँ ।
सावन आया प्रियतम आजा , दिल की अपने बात लिखूँ ।।
बह मत जाये अब यह काज़ल ...

तब डालूँ विरवा में झूला , संग तुम्हारे जब झूलूँ ।
पाकर पास तुम्हें प्रियतम जब ,गदगद होकर मैं फूलूँ ।।
अब करके याद तुम्हें निशिदिन, विरहन वाली रात लिखूँ ।
बह मत जाये अब यह काज़ल....

कितने सावन बीत गये हैं , तुम ही अब बतलाओ तो ।
रहा अधूरा गीत मिलन का , आकर कभी सुनाओ तो ।।
पाकर प्रेम अधूरा तेरा , मैं पगली सौगात लिखूँ ।
बह मत जाये अब यह काज़ल...

देहरी तुम्हारी बैठी मैं , तेरी बाट निहारूँ हूँ ।
घड़ी-घड़ी अब धड़के जियरा, रह रह तुझे पुकारूँ हूँ ।।
आज अधूरी प्रेम कहानी , की वही मुलाकात लिखूँ ।
बह मत जाये अब यह काज़ल ....

बह मत जाये अब यह काज़ल , आँखों की बरसात लिखूँ ।
सावन आया प्रियतम आजा , दिल की अपनी बात लिखूँ ।।

महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR 
विधा         :-गीत / लावणी छन्द
विषय       :- सावन आया

बह मत जाये अब यह काज़ल , आँखों की बरसात लिखूँ ।
सावन आया प्रियतम आजा , दिल की अपने ब

#Mr.India

मैंने ये पंक्तियाँ तुम्हारे लिए लिखी हैं, कि तुम पढ़ो और समझो मेरे जज़्बात, मेरी दोस्ती भले कृष्ण और सुदामा की तरह न हो, पर उनके कुछ अंश ज़र #shayri #Friendship #Dosti #Shayari #freinds

read more
White मैंने ये पंक्तियाँ तुम्हारे लिए लिखी हैं,
कि तुम पढ़ो और समझो मेरे जज़्बात,
मेरी दोस्ती भले कृष्ण और सुदामा की तरह न हो,
पर उनके कुछ अंश ज़रूर हैं मेरे साथ।

दोस्ती का ये रिश्ता ख़ास है,
जिसमें मौन भी कहता है बात,
हर लम्हा बेमिसाल है,
जो जोड़ता है दिल से दिल के तार।

कृष्ण और सुदामा की मिसालें भले ही ऊँची हों,
पर हमारी यारी में भी वही प्यार और एहसास है,
तुम्हारे संग बिताए हर पल की सौगात है,
जो हर मुश्किल में देती हौसला और आस है।

तो आओ, इस दोस्ती को हम मिलकर सजाएँ,
हर पल को यादगार बनाएँ,
कृष्ण-सुदामा की तरह नहीं तो क्या,
हमारे अपने रंग में इसे ख़ास बनाएँ।

©#Mr.India मैंने ये पंक्तियाँ तुम्हारे लिए लिखी हैं,
कि तुम पढ़ो और समझो मेरे जज़्बात,
मेरी दोस्ती भले कृष्ण और सुदामा की तरह न हो,
पर उनके कुछ अंश ज़र

Prakhar Tiwari

#alone_sad_shayri हिंदी कविता कविता कोशवो सावन की पहली बारिश है, मन में जो नयी ख्वाहिश है। मिट्टी की सौंधी ख़ुशबू में, रहती एक प्यारी

read more

Prakhar Tiwari

#weather_today प्रेरणादायी कविता हिंदी कविताएं प्यार पर कवितावो चाँद सी लगती है, रात की रानी की तरह चमकती है। उसकी मुस्कान में बसती है, चाँ

read more

Parul (kiran)Yadav

#love_shayari *दर्द* "*दर्द* की क्या बात है मेरी जिंदगी की ये सौगात है , हर दिन पीना है इसे , दवा सा लेकर जीना है इसे ,... ....... उसका आन #कविता #मेरी_कलम_से✍️ #मेरे_अल्फाज #स्वलिखित

read more

Bhupendra Rawat

#sad_shayari जीत कभी मुक़द्दर की मोहताज़ नही होती प्रयास के अभाव में जीत की सौगात नही होती छोड़ देता है साथ मुक़द्दर भी मंझधार में जीत पाना #शायरी

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile