Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गौन फ्रॉक Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गौन फ्रॉक from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गौन फ्रॉक.

Stories related to गौन फ्रॉक

    LatestPopularVideo

रिंकी✍️

तुम्हे याद है वो गली की लुक्कड़ हाँ उसी चाय की टपरी पर जिसके सामने एक राशन की दुकान हुआ करती थी हाँ वही जहाँ तुम अक्सर आया करती थी तुम्हे #आंनद #निश्वार्थ #यकहिन्दी #यकदीदी #दिलकीकह #मुक्तिबन्धन

read more
मुझे विश्वास था तुम फिर दिखोगी
       👇
नीचे कैप्शन में पढ़े 
तुम्हे याद है 
वो गली की लुक्कड़ 
हाँ उसी चाय की टपरी पर
जिसके सामने एक राशन की दुकान हुआ करती थी
हाँ वही जहाँ तुम अक्सर आया करती थी
तुम्हे

Ravi Sharma

खप गया जो पालने में, कौन था, 2 12 2 212 2 21 2 बाप बैठा था वहीं पे, मौन था।। 21 22 2 12 2 21 2 सब खिलौने सब पटाखे ला द #शायरी #LoveYouDad

read more
काफिया - औन , रदिफ - था
2122, 2122, 212 

खप गया जो पालने में, कौन था,
बाप बैठा था वहीं पे, मौन था।।

सब खिलौने सब पटाखे ला दिए,
बाप भारी जेब वाला गौन* था।।

पढ गया अब बोलता है बाप को,
लाड बातों को समझ कर मौन था।।

खेलता था साथ तेरे जो कभी,
आज कमरे में अकेला कौन था।।

हाथ पीले आज देखो कर रहा,
सब लुटा जिसने दिया वो मौन था।।

*गौन - छायादार स्थान

©Ravi Sharma खप गया जो पालने में, कौन था,
2    12    2 212   2 21     2
बाप बैठा था वहीं पे, मौन था।।
21   22 2   12  2  21    2

सब खिलौने सब पटाखे ला द

राजेश गुप्ता'बादल'

#aag_pani #mahoul #Moun nojoto @@क्या कहूँ किसलिए मौन हूँ!@@ देख कर हालात को सिहरन सी है दौड़ती, हैं बजह सारी गौन यहां

read more
@@क्या कहूँ किसलिए मौन हूँ!@@

देख कर हालात को
सिहरन सी है दौड़ती,
हैं बजह सारी गौन यहां
बस इस लिए मैं मौन हूं।

घुसपैठियों पर चुप्पी क्यूं
पीड़ित से इस कदर बैर क्यूं,
गर कह दूं तो मचेगा हल्ला
बस इस लिए मैं मौन हूं।

उन्मादी है भीड़ अभी
बहकावे में हैं नीण अभी,
कहीं आग को मिलें ना हवा
सब इस लिए मैं मौन हूं।

नादान हैं शंख सारे
फूंक से हैं बज रहे सारे,
बन बैठे हैं सतरंज की गोटियां
बस इस लिए मैं मौन हूं।

अभी मैं उलझा हूं अपने आप में
धसा कौन कमज़र्फ इस पाप में,
कर्मपथ पर अडिग हूं अटल हूं 
कुछ तो बस इस लिए मैं मौन हूं।

दर ओ दीवार के भी हैं कान बहुत
अर्थ का अनर्थ करते मक्कार बहुत,
कहीं मेरे पानी को दिखा ना दे आग
बस इस लिए भयभीत हूं मैं मौन हूं।
 
राजेश गुप्ता'बादल'
मुरैना मध्यप्रदेश (16/12/2019) #aag_pani #mahoul #moun #nojoto 


@@क्या कहूँ किसलिए मौन हूँ!@@

देख कर हालात को
सिहरन सी है दौड़ती,
हैं बजह सारी गौन यहां

Rooh_Lost_Soul

कैसे मिलाऊ नजरे तुझसे मेरे बच्चे, सोचा था इस बार तेरे फटे जूते बदल दूंगा।। पर मेरी छोटी सी महिने भर की तन्ख्वाह ना जाने क्युं इस सर्द रातो #Poetry #Pain #poem #nojotohindi #Internet_Jockey #Arun_Raina #shabdanchal #k2diary

read more
अधूरी ख़्वाहिश कैसे मिलाऊ नजरे तुझसे मेरे बच्चे,
सोचा था इस बार तेरे फटे जूते बदल दूंगा।।
पर मेरी छोटी सी महिने भर की तन्ख्वाह ना जाने 
क्युं इस सर्द रातो

Anup Ranjan

उसकी उम्र तक़रीबन 14-15 साल रही होगी ! हालांकि वो मेरे पड़ोस में रहती थी पर पहली बार मैंने उसे गाँव के मेले में गुब्बारा बेचते हुए देखा ! मुस्

read more
......... उसकी उम्र तक़रीबन 14-15 साल रही होगी !
हालांकि वो मेरे पड़ोस में रहती थी पर पहली बार मैंने उसे गाँव के मेले में गुब्बारा बेचते हुए देखा !
मुस्

amii

आज घर का आंगन किलकारियों से सज्जित हैं। हर कोई देख के मंत्रमुग्ध है। ऐसी छवि जो घर मे साक्षात लक्ष्मी के रूप में आई है आज हर कोई उस घर मे बध

read more
happy womens day 😍 आज घर का आंगन किलकारियों से सज्जित हैं।
हर कोई देख के मंत्रमुग्ध है।
ऐसी छवि जो घर मे साक्षात लक्ष्मी के रूप में आई है
आज हर कोई उस घर मे बध

Bambhu Kumar (बम्भू)

देश पर ना जाने कौन से मुसीबत के बादल मंडरा रहे हैं। देश के आवाम को भिन्न भिन्न प्रकार से परेशान किया जा रहा है, डराया जा रहा है, और उन्हें ग #Poetry #Thoughts #wordporn #writeaway #quoteoftheday #quotestagram #wordswag #wordsofwisdom #inspirationalquotes #instawriters #nojotophoto

read more
 देश पर ना जाने कौन से मुसीबत के बादल मंडरा रहे हैं। देश के आवाम को भिन्न भिन्न प्रकार से परेशान किया जा रहा है, डराया जा रहा है, और उन्हें ग

Dr Jayanti Pandey

उसकी चांद बाली (लघुकथा) ..…...........….……............ वह शायद राजस्थान से थी। बातचीत से तो कुछ ऐसा ही लगता था। अक्सर सब्जी की टोकरी लेकर आ #yqdidi #yqhindi #जयन्ती #jayakikalamse

read more
उसकी चांद-बाली (लघु कथा)

(रचना अनुशीर्षक में पढ़ें) उसकी चांद बाली (लघुकथा)
..…...........….……............
वह शायद राजस्थान से थी। बातचीत से तो कुछ ऐसा ही लगता था। अक्सर सब्जी की टोकरी लेकर आ

sandy

गोदी - 12-13 वर्षांचा इवलासा जीव.. सकाळी लवकरच ऊठून तिने तिची नित्याची कामे सुरु केली. सतरा ठिकाणी फाटलेली तिची ती वाकळ अठरा विश्वे दारिद्र #story #nojotophoto

read more
 गोदी - 12-13 वर्षांचा इवलासा जीव.. सकाळी लवकरच ऊठून तिने तिची नित्याची कामे सुरु केली. सतरा ठिकाणी फाटलेली तिची ती  वाकळ अठरा विश्वे दारिद्र

Unconditiona L💓ve😉

तुमनें जब लिखा था, तब पहाड़ों से टकराने की बिन मिले वापस विरह मुड़ जाने की बात कहीं थी,,, शायद तुम सही थी उस समय और अभी भी मैं एक पत्थर ही तो #HappyNewYear #FreshThoughts #feelingstowords #testimonial #midnightpoems #2022ROYAL #nidhiaggarwal

read more
❊अमूल्य निधि ❊ 
─────────
होती हो...जब तुम,
अँधेरी निशा में,
प्रकाशित कोई दीप की आशा,
एक तुलसी सी पावन तेरी परिभाषा,
मेरी जीवन की तुझमें बची है"अमूल्य निधि "
इस अबोध बालक के फटे थैले में
तुम सदा मुस्कुराती रहना,
मेले-मैले छवि को चमकाती रहना
यहीं मेरी 'अंतिम अभिलाषा"

 
[ प्रादुर्भाव हुआ है तुझसे *अनुशीर्षक में *] तुमनें जब लिखा था,
तब पहाड़ों से टकराने की
बिन मिले वापस विरह मुड़ जाने की
बात कहीं थी,,, शायद तुम सही थी
उस समय और अभी भी
मैं एक पत्थर ही तो
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile