Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best sharma_g_ke_kalam_se Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best sharma_g_ke_kalam_se Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about arushi sharma love aaj kal, kapil sharma fight with sunil grover 480, shradha sharma is the founder of which media platform, the kapil sharma show dr mashoor gulati 260, the kapil sharma show twins sister full episode,

  • 3 Followers
  • 21 Stories

PAndiT Vk Sharma

PAndiT Vk Sharma

Ghanshyam Sharma

Amrita Ranjan #sharma_g_ke_kalam_se

read more
रुका , इस गुमनाम रास्ते पर।
पहली दफा।
कुछ देखने को।।

बंद करके वो मोहब्बत की दीदारें।
पहली दफा ही
देखा आंखों को खोलकर।

अरे क्या यही थी वो गज़ब की मूरत।
देख लूँ गौर से , क्या इसी पे मैं मरता था।
वो हुस्न जो था एक नकाब के पीछे।
आज बेनकाब है।

सच यही है। असलियत यही है।
ये जो भ्रमित हो रहे हो तुम।
नशीली आंखों में।
इसपे जमी है परतें जनाब।
हज़ारों काजल के।
ये जो भटक रहे हो तुम।
गुलाबी गालों पे।
इसपे हक़ हो चुका है जनाब।
हज़ारों पागल के।।

इस गुमनामी समुन्दर में।
मिलेंगे कुछ मतलबी गुमनाम।
बाते होंगी। वो वादे करेंगे।
बुलावा देंगी वो गहरी बातें।
उस गहरे समुन्दर को।
जो डुबायेगी खुद में तुमको।
तुम्हे गुमनाम करने को।

नासमझ नही , नादान हो तुम।
अगर अब भी जो न समझ पाए तुम।
तो रुको एकबार । जैसे मैं रुका था।
खोलो अपनी आंखें। जैसे मैंने खोला था।
पहली दफा। Amrita Ranjan #sharma_g_ke_kalam_se

Ghanshyam Sharma

Amrita Ranjan #Love #sharma_g_ke_kalam_se

read more
मशहूर होने के मनसूबे है नही मेरे।
होना है इतना ही बड़ा।
की मिल जाए जगह तेरी जेहन में।।


बस इतनी इस चाहत है। इतनी ही इबादत है।
पूरी हो ये ख्वाहिश बस । की बस जाऊं तेरी धड़कन में।। Amrita Ranjan 
#love
#sharma_g_ke_kalam_se

Ghanshyam Sharma

तुम बाधाएं अभी ही ले आये।
अभी तो खोज में हूँ मैं अपने सफर का।


अब ले आये हो तो परोस ही दो।
आखिर वो मार्ग ही क्या , वो राह ही क्या।
जिसमे जिक्र ना हो गर्द-ए-डगर का।। #journey
#sharma_g_ke_kalam_se

Ghanshyam Sharma

भेद है।
मतभेद भी।  

पर क्या हम भाई नही।
मतभेद है विचारों की।
कोई आपसी लड़ाई नही।

क्या भूल जाऊंगा मैं।
बस अपनी गरिमा के खातिर।
बातों से शुरू।बातों पे ही खत्म। 
एक जंग के खातिर।।

रहते हो साथ जो।
कभी लड़ लेना।
कभी प्यार से भाईजान 
कहके बुलाना।

बुलाया था मैंने भी ।
वो दिवाली की मिठाई।
याद होगा तुम्हे भी।
आज ना आऊं तुम्हारे घर।
अपनी ईद की ईदी लेने।
अपने हिस्से की सेवई खाने।।

हम हैं साथ।
हम थे साथ।।

अरे ये कोई त्यौहार नही।
ये कोई पर्व नही।
अरे ये तो बहाना है।
मिल सके हम गले।
भूल कर शिकवे - गिले। #eid
#eidmubarak
|#sharma_g_ke_kalam_se

Ghanshyam Sharma

Amrita Ranjan #sharma_g_ke_kalam_se

read more
आओ , देखो कभी।


किस कदर , कितनी होशियारी से।
छुपा रहा हूं  तेरी वो बेरुखी।
अपने शब्दों में , अपनी बातों में Amrita Ranjan #sharma_g_ke_kalam_se

Ghanshyam Sharma

Amrita Ranjan Happy Birthday #sharma_g_ke_kalam_se

read more
लगाव था बस कुछ दिन का तेरे साथ ।

लगाव थी भी बस देख के मुस्कुराने की।
कुछ पुरानी कुछ नयी कहानिया सुनाने की



फिर क्यों हूँ मैं आज भी इस झिझक में मैं।



अपरचित ही बनके आयी थी तुम।
अपरचित ही हो तुम फिर आज भी।। Amrita Ranjan Happy Birthday
#sharma_g_ke_kalam_se

Ghanshyam Sharma

Amrita Ranjan #sharma_g_ke_kalam_se

read more
कभी निकल जाता हूँ यूँही।

उस पुराने ख्याल को टटोलने।।




जहाँ कुछ सपने थे।
कुछ बातें थी।।

थोड़ा हल्का समां था।
कुछ गुलाब की पंखुड़ियां थी।।

कंधे पर सिर था।
और होठो पर मुस्कान थी।।

जहाँ मेरा साथ तो था।
 पर शायद तुम थोड़ी अकेली थी।।


निकल जाता हूँ आज भी यूँही Amrita Ranjan #sharma_g_ke_kalam_se

Ghanshyam Sharma

Amrita Ranjan #sharma_g_ke_kalam_se

read more
तेरी हर बातें , तेरी हर एक मुस्कराहट।
आज कैद करना है मुझे।।


कैद रहेगा जो भी मेरी आँखों में, मेरी यादों में।

कैद करना है उन्हें आज़ाद करने को।
कैद करना है जब न हो तू तो सब को बताने को।। Amrita Ranjan #sharma_g_ke_kalam_se
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile