Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best self_observation Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best self_observation Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about self love quotes, selfie with salman khan, note to self quotes, the selfish giant, quotes on selfish people,

  • 15 Followers
  • 11 Stories

Aparna Pathak

R Ojha

DMG CHARLIE

DMG CHARLIE

एक जंग खुद से की जाए ,बहुत कमीया निकलाते हो दूसरे में, चलो एक मुलाक़ात आईने से करते हैं!😊

©DMG CHARLIE #rush #self_observation

Linzy

आला चौहान"मुसाफ़िर"

priya dehati

आधुनिकता की आंधी में और हार जीत की बाजी में
गर कभी ऐसा लगे कि इस दुनिया की भीड़ में कही खो रहे हो और खुद से तुम दूर हो रहे हो , 
जब कोई राह भी  नजर  न आए और कोई हाथ थामने वाला सहारा  न हो, 
बस तुम खुद का हाथ थामकर देखना  और खुद को खुद का साथी बनाकर देखना
  तुम एक बार खुद को चाहकर देखना बस एक बार  खुद को बेइंतहा प्यार करके देखना
सारी मुश्किलें आसान हो जाएंगी और सारी खुशियां तुम्हारे सामने हाथ पसारे खड़ी होंगी 
और तब उन खुशियों को गले लगाने का मज़ा ही अलग होगा ...

©priya dehati #thought 
#alone 
#self_observation

neelu

खुद को रोशनी देने के लिए
खुद को ही जलाना पड़ता है

©neelu #self_respect #self_love #self_motivation #self_confidence #self_belief #Self_Realisation #self_observation #Searching 

#cactus

mautila registan(Naveen Pandey)

हां अभी अभी मौत हुई है मेरे बचे कुचे साहस की
थोड़ा सा था जो भी बचा था, अब नही है  बाकी
हृदय, दिए की तरह जलने को तेल मांगता है
साहस, सत्य और प्रेम मांगता है
जंगल नही बनता  सिर्फ एक डाल हो सूखी
हां अभी अभी मौत हुई है मेरे बचे कुचे साहस की।

ये बडा विकट समय है जीवन का
सत्य पता तो है साहस नहीं है आत्मसात करने का
सोचता हूं पल पल मरने का
पर इतना भी साहस नहीं की रोक दूं धड़कने दिल की।
हां अभी अभी  मौत हुई है मेरे बचे कुचे साहस की।

रोना हंसना बस सतही है
संवेदना का ना होना जारी है
पता नही ये कोन सी बीमारी है
आलस  अकेलापन और लाचारी है
भर रही है घृणा स्वयं से पल पल हलकी हलकी
हां अभी अभी मौत हुई है मेरे बचे कुचे साहस की।

©mautila registan #nojohindi #selfhate #self_observation #nojoquotes 

#selfhate

मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर *

बस तुम खुद को देख लो तो अच्छा मगर तुम्हें तो दूसरों की जिंदगी में झांकना है। खुद पर गिरी तीन उंगलियां नजर नहीं आती, मगर,तुमको तो दूसरो पर उंगली तानना है। सबके पीठ पीछे करते करते हो बुराई, ख़ुद की भी एक अदद पीठ है , #Poetry #Self_Realisation #self_observation

read more
बस तुम खुद को देख लो तो अच्छा
मगर तुम्हें तो दूसरों की जिंदगी में झांकना है।

खुद पर गिरी तीन उंगलियां नजर नहीं आती,
मगर,तुमको तो दूसरो पर उंगली तानना है।

सबके पीठ पीछे करते करते हो बुराई,
ख़ुद की भी एक अदद पीठ है ,
ऐसा क्यों भूल जाते हो भाई।

खुद के लिए हो कूप मंडूक,
मगर, दूसरों को सुधारने के लिए
सामाजिक क्यों बन जाते हो भाई।

खुद को आधुनिक घोषित करने के लिए
परंपराओं की उड़ाते हो धज्जियां,
मगर, दूसरो को तुम पारिवारिक
और नैतिक नियम क्यों सिखाते हो भाई।

ये जिंदगी जिसकी है ,
उसी को जीने दो,
उसकी जिंदगी के ज़ख्म
उसी को सीने दो।
उसको उबरना है ,उबरेगा।
सुधरना है, सुधरेगा।
संवरना है,संवरेगा।
डूबना है, डूबेगा।
उभरना है,उभरेगा।

बस तुम खुद को देख लो तो अच्छा।।
बस तुम खुद को देख लो तो अच्छा।।

डियरCOMRADE

©Ankur Mishra बस तुम खुद को देख लो तो अच्छा
मगर तुम्हें तो दूसरों की जिंदगी में झांकना है।

खुद पर गिरी तीन उंगलियां नजर नहीं आती,
मगर,तुमको तो दूसरो पर उंगली तानना है।

सबके पीठ पीछे करते करते हो बुराई,
ख़ुद की भी एक अदद पीठ है ,
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile