Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best खरीदार Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best खरीदार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about खरीदार आलू की सब्जी, खरीदार तो मिले, खरीदार हिंदी फिल्म, खरीदार गजल, खरीदार फिल्म,

  • 24 Followers
  • 27 Stories

yogitaupadhyay45gmailcom

Amit Singh Chauhan

Gulfam Gulfam

Ashok Mangal

हर इन्सान अपनी ज़िन्दगी में ख़ुशी चाहता है मगर सबको कहाँ नसीब है ख़ुशी कोई ख़ुशी के मामले में अमीर है तो कोई गरीब है काश!ख़ुशियाँ बाजार में मिलती तो इक खरीदार हम भी होते यूँ ही गम को ना बिछाते और #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #yqquotes #खुशियाँ

read more
दिल लगने आतुर ही रहता प्यार में,
यही रिश्ता सबसे मजबूत संसार में ।
इसमें दिल लगता साज़ संवार में,
मन खिला उठता तकरार मनुहार में ।। हर इन्सान अपनी ज़िन्दगी में 
ख़ुशी चाहता है 
मगर सबको कहाँ नसीब है ख़ुशी 
कोई ख़ुशी के मामले में अमीर है 
तो कोई गरीब है 
काश!ख़ुशियाँ बाजार में मिलती 
तो इक खरीदार हम भी होते 
यूँ ही गम को ना बिछाते और

Peeyush Bajpai

जो वो बेवफाई के दुकानदार बनते हैं..
पागल हैं हम जो खरीदार बनते हैं..

-✍ पीयूष रंजन बाजपेयी 'नमो' #prb #नमो #खरीदार

mk kushwah

Gumnam Shayar Mahboob

दीवानों की भीड़ थी अब दो-चार हो गए
लगता है सारे आशिक समझदार हो गए

वो लोग जो जुबान से पलटते हैं बहुत
वही झूठे अब रौनक-ए-बाजार हो गए

बिताए थे मेरे साथ वो भी कुछ दिन
फिर यूं हुआ कि वो हमसे बेजार हो गए

पहले हम सुना करते थे आशिकों के किस्से
वो मजनू अब कोठों पर खरीदार हो गए

मेरे सच बोलने के एक ऐब की वजह से
मेरे भी दुश्मन इस शहर में हजार हो गए

तुमसे नहीं हो पाएगी अब आशिकी "महबूब"
तुम भी तो अपने घर के जिम्मेदार हो गए #दीवाना #भीड़ #बेजार #खरीदार 
#हजार #जिम्मेदार #गुमनाम_शायर_महबूब 
#gumnam_shayar_mahboob

Vikash Singh

#किसकी #मजाल थी जो #हमको खरीद सकता #था, #हम तो खुद ही #बिक गए हैं #खरीदार #देख कर। #शायरी

read more
किसकी मजाल थी जो हमको खरीद सकता था,
हम तो खुद ही बिक गए हैं खरीदार देख कर।

©Vikash Singh #किसकी #मजाल थी जो #हमको खरीद सकता #था,
#हम तो खुद ही #बिक गए हैं #खरीदार #देख कर।

Kaamini Rajput

*💕💕#वफाओ के बाजार में, 
       तुम्हे कई #खरीदार मिल जायेंगे....!!*
          *हम ना #बिके तो क्या, 
       हम जैसे #हज़ार मिल जायेंगे....!!*
*कुछ #खरीदने ही जाओ तो,
      #सुकून_ए_जिंदगी खरीदना दोस्तो....!!*
       * बाकी दर्द, बेबसी, #तन्हाई,
       तो यहाँ #उधार भी मिल जायेंगे.

©Kaamini Rajput

fouji "Hindustani"

वफाओ के बाजार में, 
      तुम्हे कई #खरीदार  मिल जायेंगे....!!*
          
*हम ना बिके तो क्या,
   हम जैसे हज़ार मिल जायेंगे....!!*

*कुछ खरीदने ही जाओ तो,
      सुकून_ए_जिंदगी खरीदना दोस्तो....!!*
        
 बाकी दर्द, बेबसी, तन्हाई,
       तो यहाँ उधार भी मिल जायेंगे...

©fouji "Hindustani"
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile