Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रुकती Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रुकती Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 13 Followers
  • 31 Stories

Mukesh Poonia

#sadak #उम्र बढ़ने से #मुस्कुराहट नहीं #रुकती... लेकिन मुस्कुराहट #रूकने से उम्र #जल्दी बढ़ जाती है... #मुस्कुराते रहीये... #विचार

read more

kunti sharma

#रुकती सांसे #Thoughts

read more

malay_28

#रुकती साँसें #कविता

read more
कुछ यादें जब बहुत दुखती हैं
बरबस तुम याद आते हो
कभी हर मौसम बसंत था
ख़ुशियों का न कोई आदि न अंत था
ओस से भीगी घास पर
नंगे पाँव का हस्ताक्षर
ज़मीं पर वक़्त जैसे पतंग था
अब तो दूब भी पैरों में चुभती है
ऐसे में बरबस तुम याद आते हो
निःशब्द हैं रास्ते
क़दम निढाल हैं
चलते चलते जब साँसें रुकती हैं
बरबस तुम याद आते हो.

©malay_28 #रुकती साँसें

kunti sharma

#रुकती सांसे

read more

Deepak Kumar Katariya

उम्र बढ़ने से मुस्कुराहट नहीं रुकती है..!! #उम्र #बढ़ने #से #मुस्कुराहट #नहीं #रुकती #लेकिन #मुस्कुराहट #रुकने #से #विचार

read more

shaanvi

#धड़कनों को कैसे #थाम लूँ  ...🥰
      ये तुम्हारे #साथ ही चलती हैं....💓

#नज़रों को कैसे #बाँध लूँ....🌹
    जो #सिर्फ़ तुम पर ही #रुकती हैं..💓

©shaanvi #Love

A

कैसे बसा लूँ तुझे उस दिल मे जिसके बदन में इत्र की खुशबू तक न रुकती हो।

मैं उस बेवफ़ा शहर की लाल बस नहीँ जो हर चौराहे पे रुकती हो।

Chandrakant Tomar

read more
ये समा किसी के लिए नही रुकता
ये यादे किसी के लिए नही रुकती
तेरे साथ बिताए गए पल भी नही रुकते
तेरी यादे भी नई रुकती
तो बताओ हम कैसे रुके

SHAYAR VISHAL PIYAJI

बालू रेत #विचार

read more
तुम्हारी आँखों में आंसू अच्छे नहीं लगते
ये दुःख की घड़ी हैं, ये ज्यादा देर तक रुकती नहीं है 
खोखला मत होने दे अपने हौसले को तू
ये वक़्त बीत जायेगा उस बालू रेत की तरह
जो हाथ में पल भर से ज्यादा देर तक रुकती नहीं है 
✍️SHAYAR VISHAL PIYAJI✍️ बालू रेत

Khetdan Charan

वर्षाएँ

ठहरती हैं फ़िर शुरू होती हैं, 
ठहरती हैं फ़िर शुरू होती हैं, 
ये वर्षाएँ ये वर्षाएँ...
घर चला जाता हूँ 
बालकनी में बैठ जाता हूँ, 
गिरती बूँदों पर नज़रें रखकर
गिनता रहता हूँ, 
तब तक कि जब तक 
नहीं रुकती, 
ये वर्षाएँ ये वर्षाएँ... 

आसमान काला हो जाता है, 
घने पेड़ों की ओट में
छाया अँधेरा,
पेड़ों की सहमायी और
पत्तों से गिरती बूंदों
का कारण ढूंढता हूँ,
बहती सारी इच्छाएँ, 
और नहीं रुकती 
ये वर्षाएँ ये वर्षाएँ...

फ़िर देखता हूँ बहती 
छोटी छोटी सरिताएँ जो
अपनी पगडंडियों को नहलाती 
हुई आगे दौड़ जाती हैं, 
तब तक कि जब तक, 
नहीं रुकती,
ये वर्षाएँ ये वर्षाएँ...

अचानक आँख़ें धोखा देकर 
चली जाती हैं
मक़ानों की दीवारों पर, 
अश्रुओं सा बहता पानी 
तब तक नहीं रुकता कि
जब तक नहीं रुकती,
ये वर्षाएँ ये वर्षाएँ।
                            Khetdan charan #shayari #quotes #hindi #love #mansoon #barish #alone
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile