Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मेरा गांव Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मेरा गांव from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मेरा गांव.

    LatestPopularVideo

अपर्णा विजय

#मेरा गांव #कविता

read more

P k

# मेरा गांव #समाज

read more

Yogendra Singh Yogi

मेरा गांव #Quotes

read more

Ajay Kishor

मेरा गांव #कविता

read more
"कितना सुंदर कितना प्यारा है मेरे गांव का ये दृश्य"

"प्रकृति की गोद मै बसा हुआ एक छोटा _सा गांव मेरा"

"बांज _बुराश के जड़ों का ठंडा पानी मेरे गांव मैं लगता है अमृत जैसा"

"खेतों मै लहराती मंडवे _झंगोरे की फसल शोभा बढ़ती है
गांव की मेरी " 

"टेढ़े मेढे सीढ़ीनुमा खेतों के बीच बसा हुआ है
गांव मेरा प्रकृति को सुशोभित करता है गांव मेरा"

"‌घस्यारियो _ग्वालों का वे वन मै गीत गुनगुना प्रतीत हो
सरस्वती की वीणा से निकला संगीत गांव मै मेरे"

"होली _दीपावली पर मिलजुलकर नाच _गाना करना
कितना अदभुत है ये नजारा गांव का मेरा"

"ऊंचे _ऊंचे झरनों से गिरता हुआ पानी की 
मधुर ध्वनि सुनाई देती है गांव मैं मेरे "

"वे चिड़ियों का चहचहाना 
वे कोयल का कुकू करना
अति सुंदर सा संगीत सुनाई देता है गांव मैं मेरे"

"प्रातः काल मैं वे सूर्य कि किरणों का वे बर्फिली
चोटियों से मिलाप करना स्वर्ण_ नगरी सा
प्रतीत होता है गांव मेरा "

                                    ( A.K .shaha )

©Ajay Kishor मेरा गांव

Anil Rameshwar

मेरा गांव

read more
वो गाँव की मिट्टी की खुसबू 
यारों के साथ बीता हुआ वक्त
 इस घूमंत्र जीवन में इस कदर बस गया है कि
 अब मन करता है हमेशा उन्हीं पलों में जीता रहूँ..

©Anil Rameshwar मेरा गांव

SHUBHAM SAHU

#मेरा गांव #बात

read more

Navin Gupta

#मेरा गांव

read more
तेरी बुराइयों को हर 
अख़बार कहता है,
और तू मेरे गांव को 
गँवार कहता है ।

ऐ शहर मुझे 
तेरी औक़ात पता है,
तू चुल्लू भर पानी को भी
वाटर पार्क कहता है ।

थक गया है हर शख़्स 
काम करते करते ,
तू इसे अमीरी का 
बाज़ार कहता है। गांव चलो वक्त ही 
वक्त है सबके पास ,
तेरी सारी फ़ुर्सत तेरा 
इतवार कहता है ।

मौन होकर फोन पर 
रिश्ते निभाए जा रहे हैं ,
तू इस मशीनी दौर को 
परिवार कहता है ।

जिनकी सेवा में खपा 
देते थे जीवन सारा,
तू उन माँ बाप को 
अब भार कहता है ।

बैठ जाते थे अपने 
पराये सब बैलगाडी में,
पूरा परिवार भी न बैठ पाये 
उसे तू कार कहता है ।

____________________________
संपूर्ण - अज्ञात #मेरा गांव

vikas dev dubey

मेरा गांव #StarsthroughTree

read more
v"मेरा गाँव"d
कितने सुकुन से मैं अपनी जिंदगी जी रहा था,,
अपने गाँव के गलियारों में,,
निर्भिक ,स्वतंत्रता से ओछल था मैं गाँव की गलियारों में,,
जिंदगी प्यारी लगाने लगी थी,खुले आसमानो से बाते कर रहा था मैं,,
खेतो की हरियाली उमंग भर देती थी ,हमारे जिस्मो जहान को,,
बादल की गरज,मयूर का नाचना,मेढक का उछल उछल के गीत गाना,
बारिश की रिमझिम घटा, स्वच्छ हवा देख के मैं अभिभूत हो जाता था,,
गाँव तू मुझे बहोत याद आता है,,
सरसो के खेत थे जब लहलहाते, चना बाजरा के दिन थे याद आते,,
देख के मैं अपने गाँव की हरियाली ,ख़ुशी से झूम उठता था,,
गाँव मैं तुझसे बहोत प्यार करता था,,
तेरे साथ रहने की ख्वाहिशे बुनता था,,
गाँव मैं तुझे बहोत याद करता था,,
"vikas dev dubey" मेरा गांव 

#StarsthroughTree

Ashok Pareek

मेरा गांव #समाज

read more

Dr. Bhagwan Sahay Meena

मेरा गांव #फ़िल्म

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile