Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गुड्डी गिलहरी की ग़ज़ल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गुड्डी गिलहरी की ग़ज़ल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गुड्डी गिलहरी की ग़ज़ल.

Stories related to गुड्डी गिलहरी की ग़ज़ल

    LatestPopularVideo

kumar vishesh

बेचारे गिलहरी

read more
कहानी
बेचारी गिलहरी
एक गिलहरी हालात से टूटी थी
उसकी हर शाम रो रो के फूटी थी
एक पेड़ पर उसका आशियाना था
जो काफी पुराना था
जंगल में मंगल था
हरे भरे पेड़ों से उसकी हर रोज मुलाकात होती थी
बरसात तो साहब वहां रोज होती थी
कुदरत का कहर देखिए
अपने बच्चों के संग गिलहरी घूमने 
क्या निकली कि किसी
आसमां में बिजली चमकने लगी
बादलों से बूंदें टपकने लगी
धरा पर पानी इतना बिखर गया
हर खेत जंगल तालाब बन गया
गिलहरी की उम्मीद में भी सैलाब बन गया
अपने बच्चों की चिंता होने लगी
मन ही मन में रोने लगी
हे कुदरत तूने क्या कर दिया
धरा पर पानी रोज भरता है आज आंखों में भी पानी भर दिया
लोग कहते हैं कि तू पत्थर का है
आज तूने यह भी साबित कर दिया 
तभी एक बचपन की एक हकीकत सामने आई
हमने किसी की मदद की थी वो रंग लाई
एक बड़ा सा पेड़ सैलाब में बहता आ रहा था
गिलहरी तुम चिंता मत करो यह कहता आ रहा था
उसे देख गिलहरी की उम्मीद जागी
वो एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर अपने बच्चों को लेकर भागी
अपने बच्चो को सैलाब से पार कर गई
खुद पानी की धार में बह गई
दोस्तो यह कहानी कैसी लगी
हमें सब की मदद करनी चाहिए बिहार में आई बाढ़
से जो मुसीबत लोगों पर आई है उसके लिए हमें
उनकी मदद करनी चाहिए बेचारे गिलहरी

Anamika Gupta

शायरी की ग़ज़ल

read more
ग़ज़ल 

मुहब्बत का' होगा असर धीरे धीरे। 
ज़माने को' होगी  ख़बर  धीरे धीरे॥ 
 
जो' करके गए थे मुहब्बत का' वादा, 
वो'  होते   गये   बेख़बर   धीरे धीरे। 

सनम जब  से तुम बेवफा हुए हो , 
मुहब्बत के' सूखे शजर धीरे धीरे।

तरन्नुम मे'  मैंने ग़ज़ल जब पढ़ी तो , 
हुई  मस्त महफ़िल, नगर धीरे धीरे।

जिधर देखिए अब दरिंदे खड़े हैं , 
बशर हो रहा जानवर धीरे धीरे ।

सभी  के लिए अनु दुआ  माँगती है, 
मिले सबको शुहरत मगर धीरे धीरे।
--अनामिका "अनु"
      गया , बिहार शायरी की ग़ज़ल

Pnkj Dixit

गिलहरी संगीत प्रकृति

read more

Insan Ji

शब्दों की तलवार..... #ग़ज़ल

read more
 शब्दों की तलवार.....
#ग़ज़ल

Dushyant Allahabadi Sheetanshu Dwivedi

ग़ज़ल

read more
‌इकदम सच है मुझको तुम अच्छी लगती हो
प्यारी सी होती है जैसे बिल्ली लगती हो।।
नटखट सी पागल सी इक कोरे कागज सी
बचपन वाली वो कट्टी मिल्ली लगती हो ।।
मेरे अंदर इक बच्चा रहता है शायद
मुझको उस जैसी प्यारी बच्ची लगती हो ।।
झूठे जीवन में कुछ सच्चे रिश्तों जैसी
मां यारों बहनों जैसी अच्छी लगती हो ।।
दर्द वही राग वही द्वेष वही करना क्या
मुझको ग़ज़लों जैसी सच्ची लगती हो ।।
( अपनी नटुल्ली बहन रिधिमा( मूसू) दो भूत वंशिका (नूर) छवि( नरगिस)) के लिए ग़ज़ल

राग

# ग़ज़ल.. #शायरी #nojotophoto

read more
 # ग़ज़ल..

राग

# ग़ज़ल.. #शायरी #nojotophoto

read more
 # ग़ज़ल..

राग

# ग़ज़ल.. #शायरी #nojotophoto

read more
 # ग़ज़ल..

Adbhut Alfaz

जो है मेरे ख़िलाफ़ उसी की तरफ़
एक लड़की है ज़िन्दगी की तरफ़

छुप गया है ग़लत पता दे कर 
वक़्त रहता नहीं घड़ी की तरफ़

अपनी अपनी पड़ी है हर ग़म को
दिल में कोई नहीं किसी की तरफ़

नन्हे मुन्ने अँधेरे तकते हैं 
आँखें मल मल के रौशनी की तरफ़ ! #NojotoQuote #ग़ज़ल

Saumendu Vardhan

ग़ज़ल

read more
बात सीधे ही दिल की बताया करो 
ज़िन्दगी मुख़्तसर है न ज़ाया करो

बात कुछ देर की है अगर 'और है'
नींद मत रात भर की उड़ाया करो


रोज़ रिश्ते नये तुम बना तो रहे 
यह कि दिल से इन्हें फिर निभाया करो

दिल कहेगा भी गर मैं न आऊँगा यूँ 
गा ब गा बेसबब बस बुलाया
 करो

कुछ न क्यों मिल रहाक कोशिशों का सिला
'मालवी 'जोर पूरी लगाया करो

सर्वाधिकार सुरक्षित 
सौमेन्दु वर्धन मालवीय  #NojotoQuote ग़ज़ल
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile