Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कंल्यान मटका रिजट Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कंल्यान मटका रिजट from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कंल्यान मटका रिजट.

Stories related to कंल्यान मटका रिजट

    LatestPopularVideo

अरमान

यूँ आंखों को मटका कर क्या कहना चाह रही हो,
हमको सुकून दे रही या बहका रही हो...
 #सुकून #मटका #बहका #Nojoto

Sandeep L Guru

बन्दे बन्दे पाणि से मटका बड़ता है #विचार

read more
बुन्दे बुन्दे पाणि से मटका बड़ता है
थीक उसी तरह आदमी आपने कितबो से शब्द जोडकर विद्वान बनते हैं
Sandeep L Guru बन्दे बन्दे पाणि से मटका बड़ता है

Mukesh Kumbhkar

मिट्टी का मटका ओर परिवार की कीमत सिर्फ बनाने वाले को पता होती है

read more
"मिट्टी का मटका ओर परिवार की कीमत" सिर्फ बनाने वाले को पता होती है "तोड़ने वाले को नही क्रोध के समय थोड़ा रुक जाये" और "गलती के समय थोड़ा झुक जाये" दुनिया की सब समस्याये हल हो जायेगी" मिट्टी का मटका ओर परिवार की कीमत सिर्फ बनाने वाले को पता होती है

Rajesh Raana

अब सब प्यासे रहते है #कौवा , #प्यास , #पानी , #कंकर , #पत्थर , #मटका #nojotohindi #Hindi #hindinojoto

read more
कौवा अब प्यासा ही रह जाता है , 
पानी से ज्यादा अब कंकड़ हो गए है । अब सब प्यासे रहते है 
#कौवा , #प्यास , #पानी , #कंकर , #पत्थर , #मटका #Nojoto #Nojotohindi #Hindi #Hindinojoto

Ritik Verma the Swan

मिट्टी का मटका और परिवार की क़ीमत सिर्फ बनाने वाले को पता होती है. #2021Wishes

read more
मिट्टी का मटका और परिवार की
 क़ीमत सिर्फ बनाने वाले को पता होती है.

©Ritik Verma the Swan मिट्टी का मटका और परिवार की क़ीमत सिर्फ बनाने वाले को पता होती है.
#2021Wishes

Vallika Poet

मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत सिर्फ बनाने वाले को पता होती है तोड़ने वाले को नहीं।

read more
मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत
सिर्फ बनाने वाले को पता होती है तोड़ने वाले को नहीं। मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत
सिर्फ बनाने वाले को पता होती है तोड़ने वाले को नहीं।

Akay sharma

मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत बनाने वाले को पता होती है , तोडने वाले को नही । अच्छे संस्कार किसी माॅल से नही मिलते , अच्छे माहौल से #nojotovideo

read more

Manjeet Sharma 'Meera'

#हाइकु कविताएँ विषय : बूंद 💧 प्रेम सुराही ममता जल भरी दो बूंद काफी। स्वाति नक्षत्र

read more

मुखौटा a hidden feelings

लिख कर कविता चार, बड़े गर्व से मैने कहा यार, तेरे लिए मैं, क्या-क्या लिख जाता हूँ l ऐसे थोड़े ही, सस्ते में प्यार निभाता हूँ l आँख दिखा, क #HindiDiwas2020

read more
लिख कर कविता चार, 
बड़े गर्व से मैने कहा यार, 
तेरे लिए मैं, 
क्या-क्या लिख जाता हूँ l
ऐसे थोड़े ही, 
सस्ते में प्यार निभाता हूँ l
आँख दिखा, कमर मटका 
बड़ी लज़्ज़त से जवाव आता है l
इन सब में तेरी कविता कौन है, 
ये सारे मेरे है, मैं हूँ इसमें, 
बता अब क्यों तू मौन है l
शांत वातावरण, अशांत मन हो गया, 
कहा तो सच था उसने, 
मैं ऐं-बें ही झूठा शायर हो गया l

©मुखौटा a hidden feelings लिख कर कविता चार, 
बड़े गर्व से मैने कहा यार, 
तेरे लिए मैं, 
क्या-क्या लिख जाता हूँ l
ऐसे थोड़े ही, 
सस्ते में प्यार निभाता हूँ l
आँख दिखा, क

RV Chittrangad Mishra

चींटा की मिस चींटी के संग, जिस दिन हुई सगाई। चींटीजी के आंगन में थी, गूंज उठी शहनाई। घोड़े पर बैठे चींटाजी,  बनकर दूल्हे राजा। आगे चलतीं लाल

read more
आर वी चित्रांगद के कलम से 

चींटा की मिस चींटी के संग,जिस दिन हुई सगाई।
चींटीजी के आंगन में थी,गूंज उठी शहनाई।
घोड़े पर बैठे चींटाजी, बनकर दूल्हे राजा।
आगे चलतीं लाल चींटियां,बजा रहीं थीं बाजा।
दीमक की टोली थी संग में,फूंक रहीं रमतूला।
खटमल भाई नाच रहे थे,मटका-मटका कूल्हा।
दुरकुचियों का दल था मद में,मस्ताता जाता था।
पैर थिरकते थे ढोलक पर,अंग-अंग गाता था।
घमरे, इल्ली और केंचुएं,थे कतार में पीछे।
मद में थे संगीत मधुर के,चलते आंखें मींचे।
जैसे ही चींटी सजधज कर,ले वरमाला आई।
दूल्हे चींटे ने दहेज में,महंगी कार मंगाई।
यह सुनकर चींटी के दादा,गुस्से में चिल्लाए।
'शरम न आई जो दहेज में,कार मांगने आए।
धन दहेज की मांग हुआ,करती है इंसानों में।
हम जीवों को तो यह विष-सी,चुभती है कानों में।' 
मिस चींटी बोली चींटा से,'लोभी हो तुम धन के।
नहीं ब्याह सकती मैं तुमको,कभी नहीं तन-मन से।
सभी बाराती बंधु-बांधवों,को वापिस ले जाओ।
इंसानों के किसी वंश में,अपना ब्याह रचाओ चींटा की मिस चींटी के संग,
जिस दिन हुई सगाई।
चींटीजी के आंगन में थी,
गूंज उठी शहनाई।

घोड़े पर बैठे चींटाजी, 
बनकर दूल्हे राजा।
आगे चलतीं लाल
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile