Nojoto: Largest Storytelling Platform

New समझदारी की नासमझी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about समझदारी की नासमझी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, समझदारी की नासमझी.

    LatestPopularVideo

विपिन सेवक "

नासमझी याँ समझदारी ✍🏻 #Vo_mere_pass_aaye

read more
ना समझी याँ समझदारी  ?

में कभी कभी सोचता हूँ क्या तुम्हें जाने देना चाहिए था ? इतनीआसानी से साथ छोड़ना चाहिए था ?
तूमने कहाँ था तुम अपने माता पिता के खिलाफ़ जा नहीं सकती, पर तूमने कभी यह भी तो कहाँ था, तुम मुझे छोड़ कर रह भी नहीं सकती!  अब तुम कैसे रह रही हों ? इतनी आसानी से सब कुछ भूल चुकी हों ?
खेर छोड़ो इसका जवाब शायद मुझे कभी ना मिले पर इंतज़ार तो रहेंगा !
मन में ख्याल ज़रूर आता हैं शायद में थोड़ी ज़िद करता तेरा हाथ पकड़ता तुझे तेरे नाम से आवाज़ देता
तो तुम रुक जाती पर दूसरी तरफ यह भी सोचता हूँ
अगर में ऐसा करता तो क्या वो स्वार्थ नहीं होता ?
क्या वो प्यार होता ? प्यार का नाम तो  प्यार देना होता हैं ना ? तूमने ही सिखाया है शायद इसलिए तूमने मुझे  यूँ बिच राह छोड़ दिया पर आज भी लगता की

तुझे इस तरह जाने देना मेरा ना समझी थी याँ समझदारी ?

©Vipin Sevak नासमझी याँ समझदारी ✍🏻
#Vo_mere_pass_aaye

Abhishek Chakraborty (Abhi)

तेरे इश्क़ में सनम
बीमार हैं हम
सिर्फ़ तेरे दीदार के
तलबगार हैं हम
मुहब्बत में यूँ
नासमझ हो गए
और सोचते थे कितनें
समझदार हैं हम #इश्क़ #नासमझी #समझदारी #AbhishekChakraborty (Abhi)

Sumit Tyagi

हर गलती के बाद एक गलतफहमी पनपती है,
कि अब हम समझदार है। 



#अज्ञात #समझदारी
#नासमझी
#नोजोटो
#nojoto
#सुमित

Nisha

ऐसी भी क्या समझदारी के दिल को कैद किये जा रहे हो,
इस बार थोड़ी नासमझी भी कर लो मेरी जान। #समझदारी #नासमझी #दिल #कैद #NZ #yqbaba #yqdidi

TheBoyWithPen

मेरी नासमझी तेरी समझदारी 
लाख टके की हैं दोनो #नासमझी #समझदारी #love #life #quote #YQbaba #YQdidi

Madhur Nayan Mishra

कभी कभी नासमझी, समझदारी से ज्यादा जरूरी है #विचार

read more

Manku Allahabadi

इश्क़ की नासमझी #विचार

read more
इश्क़ की नासमझी में 
हम सब कुछ गवां बैठे....

उन्हें खिलौने की जरूरत थी 
और हम दिल थमा बैठे....

-Manku Allahabadi इश्क़ की नासमझी

RC...✍️

बचपन की नासमझी

read more
बचपन और शैतानी दादाजी हमेशा दोपहर में सुला कर दरवाजा बंद कर दिया करते थे।
मैं नालायक उनके सोते ही आँगन की दीवार कूद कर छत के रास्ते से बाहर चली जाया करती थी।
एक दिन पड़ोस के एक लड़के ने ग़लत तरीके से छुआ।
छोटी थी ज्यादा कुछ नहीं पर समझ गई कि ग़लत हुआ है।।

अब सोचती हूँ कि दादाजी बुढापे में सठिया नहीं गए थे,
बल्कि मुझे सुरक्षा दे रहे थे।। बचपन की नासमझी

Sandeep kumar Sakhawar

समझदारी की बाते #जानकारी

read more
देश के नेता या देश के राजा के कारण
कभी भी देश वासियों को
आपस में एक दूसरे से बैर
नही करना चाहिए
क्यों राजा और नेता तो बदलते रहेंगे लेकिन
देश बासी तो जो थे वही रहेंगे

©Sandeep kumar Sakhawar समझदारी की बाते

Mamta Gupta

दोनो की समझदारी #Life

read more
कि गलतफहमियों  के मध्यस्थ रहे साथ। देते रहे एक दूसरे को
 अनकंडीशनल प्यार हम और आप। कभी ना करें  एक दूसरे का तिरस्कार
 इतना तो एहतियात रखे आप और हम।।

©Mamta  Gupta दोनो की समझदारी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile