Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हंसराज हंस Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हंसराज हंस from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हंसराज हंस.

    LatestPopularVideo

N.S. RATHOR

हंस

read more
बहुत छोटी आयु में उस ज्ञान ओर अनुभव को पा लिया है साहब ।
इतिहास साक्षी है  इसमें हमारा नहीं हमारे वंश का प्रभाव है ।
हंस का छोटा बच्चा आकाश कीं उन उचाईयों पर जा सकता है ।
सागर कीं लम्बी दूरी को नाप कर वापस अपने ठिकाने पर 
माता पिता के साथ ही ठहरता है ।
सागर से निकले हीरे मोती को पचाने की क्षमता ईश्वर ने उसी पंक्षी के वंश को प्रदान कीं है ।
फिर भी दुनिया के आलोचकों ने उस अनूठे पंछी की क्षमता 
ओर विशेषताको पहचानने कीं  भूल ही है ।।









एन.एस.राठौर हंस

Hansraj Lunawat

हंसराज लुनावत की तरफ से #nojotophoto

read more
 हंसराज लुनावत की तरफ से

DAG89

हंस हंस कर सजा देते है #शायरी

read more

vikas agrawal

हंस लो #कॉमेडी

read more

Chandan Sharma

जरासा हंस देना ।

read more
मिलें अगर हम कहीं जो फिर एक बार
तो मुड़कर यार जरा सा हँस देना।
भले जता ना पाओ फिर वो प्यार
मगर ऐ यार जरा सा हँस देना।

नहीं कहूँगा तुम्हे कि ठहरो दो पल भी
नहीं वचन लूँगा कि मिलना तुम कल भी
तुम भी मत करना नैनों के आमंत्रण स्वीकार
मगर ऐ यार जरा सा हँस देना।
मिलें अगर हम....

नहीं कहूँगा तुम्हे, मनाओ रूठा हूँ,
नहीं कहूँगा आलिंगन दो टूटा हूँ,
फिर भी करना चाहो जो तुम
इस मन का उपचार
लिपटकर यार जरा सा हँस देना। जरासा हंस देना ।

Aijaz husain

थोड़ा हंस लो----

read more
हर वक़्त दिल में तेरी यादों की noticefications,
उफ्फ़ ये मुहब्बत है या मेरे जी का जंजाल।
✍Aijaz✍
🌹🌹
 #NojotoQuote थोड़ा हंस लो----

Armaan Hans

अरमान हंस Photo #nojotophoto

read more
 अरमान हंस #NojotoPhoto

Praveen Rana Verma

हंस लीजिए #JusticeForNikitaTomar #कविता

read more
चाकू दूँगा मार ( हास्य रचना )
हम तो गये थे उसकी गली करने दीदार 
देखते ही हमको उसने गमला दिया मार 
जी इस पर भी न था जी उसका भरा
बुला के भाइयों को हड्डियां तोड़ी जार -जार 

समेट कर के अरमानों को हम लौट रहे थे 
दूजी गली में हमको दिखी फिर से एक नार 
बैठी थी घर के कोने में वो तो चुपचाप 
देखते ही  जाग उठा सोया हुआ प्यार 

पानी के बहाने हमनें पूछा हालचाल 
और भी बातें हमनें कीं थीं दो - चार 
इससे पहले कि आगे बढ़ती अपनी बात 
लेकर के लाठी आ गया उसका तगड़ा यार 
कूट -कूट करके मुझे प्यार का उतारा बुखार 

छोड़ कर के वो गली हम तो भाग आये 
दिल पे हाथ रख के कसम ये खाई बार -बार 
अब न करेंगे किसी दूसरी से हम तो आंखें चार 
अपने लिए तो भली है वो जो घर पर पड़ी है 
उस की सूरत में अब तो हूरें दिखें हजार 

पिट-पिट के अब तो ये बात गये जान 
अपनी ही लुगाई से करना इश्क़ -विश्क, प्यार -व्यार 
वरना बेरहम है ये दुनिया बड़ी 
करने न देगी तुम्हें हर किसी से प्यार 
लाख पते की ये बात करता हूँ बार - बार 
घर में ही ढूंढना तुम बाहर नहीं है प्यार
बात मेरी अब नी माने तो चाकू दूँगा मार।।। 

प्रवीण राणा वर्मा।।। 01-11-2020

©Praveen Rana Verma हंस लीजिए 
#JusticeForNikitaTomar

kumar vishesh

हंस लो भाई

read more
world laughter day एक बच्चे से मेने पूछा
कि बेटा ये बताओ  
कि मम्मी ओर पापा में क्या अन्तर है
बच्चा बोला जो काम मम्मी कर सकती  है
वह पापा नहीं कर सकते 
कौन सा काम
मम्मी सिधी उंगली से घी निकाल सकतीं है
पापा को उंगली टेढ़ी करनी पडती है

 #NojotoQuote हंस लो भाई

Ranjan Kumar Sonu

थोड़ा हंस लेना.....

read more
कुछ चाभी ऐसे हैं,जिनका ताला नही होता,
हर बुरी नजर वाले का मुँह काला नही होता।
हम तो अपने किस्मत के धनी हैं यारो,
बदनसीब तो वो हैं, जिनके मैगी में मशाला नही होता।
😂😂😂 थोड़ा हंस लेना.....
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile