Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best होस्टल Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best होस्टल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about होस्टल गाना, होस्टल गाय, होस्टल,

  • 8 Followers
  • 30 Stories

Rk Rakesh Kumar

होस्टल के दीवारों में झांक के देखा है मैंने
घरसे ज्यादा यादें मुझे वहां नजर आती है #होस्टल 
#friendship 
#rinku 
#rinkuhindi 
#yqdidi 
#yqhindi 
#yqshayari 
#yqtales

Vidhi Mishra

हर छोटी-छोटी बात पर मेरे बड़े-बड़े नखरों की कमी है,
आज फिर उलझनों में कंधे पर हाथ रख बहलाने वाले की कमी है।
इन बेग़ैरत रातों में उड़ी हुई नींदों को थपथपा कर वापस लाने वाले की कमी है,
आज फिर लड़खड़ाते इन कदमों को हाथ थाम कर संभालने वाले की कमी है।
हर छोटे-मोटे मुद्दों पर मीठी सी नोक-झोंक करने वालों की कमी है,
आज फिर एक रोटी ज़्यादा खिलाने वाले की कमी है।
हर दर्द को सहारा बन दूर करने वालों की कमी है,
आज फिर बीते हुए हर लम्हे में याद तो है पर मेरी मौजूदगी की कमी है।
हर चीज़ में मेरी मनमर्ज़ियों और ज़िदों की कमी है,
आज फिर घर और घरवालों की कमी है।
पर खुद को साबित करना है, एक मुक़ाम को हासिल करना है,
शायद इसीलिए आज फिर दिल में सैकड़ों अरमान और आंखों में एक अजीब सी नमी है। #कमी #होस्टल #Memories #Dreams

Saurav Sachan

fourth part LOVECYCLE-4 #sayriwale #hindiwriting #LoveStory

read more
हम दोनों को  होस्टल  पहुचते पहुचते शाम हो गई थी
मगर मेरे चेहरे में अभी भी ठीक बारह बजे हुए थे 
मुझे उसका का इतना कानफीडेनंट होना बहुत अजीब लग रहा था 
खैर मैं ये सब एक बुरे सपने की तरह भूलना चाहता था 
इस लिए पापा की कही हुई बातो को मै याद करने लगा 
घर से आते वक्त पापा ने मुझसे एक बात कही थी 
"कि बेटे तुम मेरा विश्वास हो और कभी इसे बिखरने मत देना 
और घर से बहार जा ही रहे हो तो कुछ बन कर ही आना 
सो अब अपना सीधा ऐजेंडा पढाई पर फोकस करना है 
ये सोचते हुए पता ही नहीं चली की कब हमारी आख लग गई 
और हम सो गये 
फिर सुबह करीब मैं छह बजे जगे तो हडबडाी में सीधा वासरूम की
 तरफ भगे क्यो की हमारे होस्टल में वासरूम दो और बच्चे चालिस थे 
कतार तो बडी लम्बी लगी थी मानो ऐसा लग रहा था जैसे सभी 
पिक्चर की टिकट खरीद रहे हो..... 
पर कहते हैं कि "मुसीबत का नाम महात्मा गांधी 
करीब एक घंटे बाद हम सब तैयार हो कर कालेज निकल पडे 
और जैसे ही कॉलेज पहुचे कि मुझे फिर किसी ने पीछे से बुलाया 
मुझे लगा पक्का वही होगी तो मैंने पीछे मुडकर देखा ही नहीं 
और मैं क्लास की तरफ चल दिया तभी फिर से आवाज आई 
ओय निखिल कैसा है तू 
अब मुझे इस बात की तो पक्का गारंटी थी की वो तो नहीं हो सकती 
इस लिए मै पीछे मुडा और देखने लगा मगर वहा बहुत सी लडकिया और 
लडके खड़े हसी ठिठोली करने में व्यस्त थे 
इस लिए मुझे किसने बुलाया था ये पता किये बिना ही मै क्लास में चला 
गया और पहली ही सीट पर बैठ गया fourth part LOVECYCLE-4
#sayriwale #hindiwriting #lovestory

अgni

ऐसी ही एक रात थी, सूनसान सी, चुपचाप सी, एकदम शांत सड़क, कुछ कुत्ते भौंक रहे थे बस इसके अलावा किसी तरह का शोर नहीं था। वक़्त कुछ बारह बजे का रहा होगा। हम दोनों आहिस्ते-आहिस्ते उसके होस्टल की तरफ़ ख़ामोशी से बढ़ रहे थे, फ़िर खामोशी को तोड़कर उसने बड़े संजीदा लहज़े में सवाल किया....तुम मुझसे प्यार क्यों करते हो? इस सवाल के जवाब में उस वक़्त मैं सिर्फ़ उसे फ़िर से ख़ामोशी दे पाया, कहना बहुत कुछ चाहा लेकिन ज़बान....कमबख़्त ये जबान ही तो है जो सही वक़्त पर नहीं खुलती। 
यूँ ही ख़ामोशी से चलते हुए हम उसके होस्टल के गेट तक आ पहुँचे और वो बिना कुछ कहे आगे बढ़कर गेट के अंदर चली गयी, मैं वहीं खड़ा था वो मुड़ी मेरी तरफ देखा और फ़िर मुड़कर धीरे-धीरे मेरी नज़रों से ओझल हो गयी। उस रात वापस लौटते हुए ख़याल आया कि जो बात जबां से बयां नहीं हो पाई क्यों ना उसे एक ख़त के ज़रिए कह दिया जाए। रास्ते में ही रुककर  स्ट्रीटलाइट के नीचे बैठ कर तक़रीबन आधा घंटा मैंने अपने दिल की वो तमाम बातें उस ख़त में लिखी जो उसके मेरी ज़िंदगी में अहम होने का सबूत देती हैं। भागता हुआ मैं होस्टल के गेट के सामने जाकर रुका उसको फ़ोन करके बाहर बुलाया और वो ख़त चुपचाप उसके हाथों में थमाते हुए कहा.....ये जवाब है तुम्हारे सवाल का। #shortstory
#sawaal
#nojoto
#nojotoquotes
#nojotohindi
#laghukahani

Nivedita Pal

तो बात है कुछ महीनों पहले की nojoto ,#nojotohindi #storytelling Mohmad Suhail Akash Verma payal jaswal Mansi Kaushal Mann

read more
तो बात है कुछ महीनों पहले की 
थी चांदनी रात 
हमारी वो एक छोटी से मुलाकात
दोनो होस्टल से छुपकर
पार्क में बैठे हुए थे साथ
सुहाना से था मौसम का मिज़ाज़
मेरे हाथो में था तेरा हाथ
ओर तुमने सीने से लगाकर मुझे
धीमे से कहा था 
नही छोडूंगा कभी तुम्हारा साथ
कुछ खास थू हमारी वो 
छोटी सी मुलाकात
क्योकि फिर दोनों को 
होस्टल में पड़ी थी डाट तो बात है कुछ महीनों पहले की
#nojoto ,#nojotohindi #storytelling Mohmad Suhail Akash Verma payal jaswal Mansi Kaushal Mann

muskansingh31

होस्टल में रहकर घर की याद बहुत आती होगी
लेकिन होस्टल में रहने की आदत के बाद, घर सिर्फ छुट्टियों में ही अच्छा लगता है! A different life #hostel #life 
An #hosteler can easily #relate

#nojoto #hindi #nojotohindi #quote #love #life #cool #coolness #postive #attitude

©Pmshayri

read more
आज एक बहुत बड़े असमंजस में था
में होस्टल के सारे कमरे छान रहा था  क्योंकि सारे कमरों में मेरा थोड़ा थोड़ा समान था होस्टल बिल्कुल घर की तरह हो गया था कोई पूछता कौन से कमरे में रहेते हो तो बड़ी शान से कहेता सारे कमरे मेरे है जिसमे मन होता है सो जाता हूं होस्टल बंद जरूर था लेकिन उसमें आजाद पंक्षी की तरह घूमता था देर रात तक दोस्तो से बाते करना बातों बातों में खुद को प्रधनमंत्री और राष्ट्रपति बना देता था शायद अब ये छूट जायेगा क्योकि सारे दोस्तो से दूर घर जो जा रहा था समझ नही पा रहा था खुस हु या दुखि।  खुसी और गम दोनों साथ थे।ऐसी हालत हो गयी थी जैसे चाय में सब कुछ पड़ा है फिर भी कोई स्वाद नही उसी तरह में जिंदगी को लिये में घर तो जा रहा था लेकिन मेरी जिंदगी का स्वाद होस्टल में ही छूट रहा था कर भी क्या सकता था ये तो एक दिन होना ही था इसी बात को सोच कर खुद को दिलासा दिये जा रहा था आँखे नम थी अपने बैग अपना सामान रख रहा था सोच रहा था  वो चाय की टपरी कुछ दोस्त और होस्टल के कमरे कास इस बैग में आ जाते लेकिन ऐसा नही हो सकता था बैग में सिर्फ मेरे कपड़े और दो चार आंसू ही आ पाए थे और फुल हो गया उसी बैग के साथ मे जिंदगी के आगे के सफर के लिये निकल पड़ा।
Pmshyari #NojotoQuote

Sachin Ken

क्लास के पहले ही दिन जब उसे देखा तो वो किसी भी नज़रिये से लड़की नही लगती थी,छोटे छोटे बाल बिल्कुल तेरे नाम के सलाम भाई वाली स्टाइल चाल ढाल पहनावा सब कुछ बिल्कुल लड़कों जैसा था,टाइट जीन्स टी-शर्ट और सैंडल में ही उसे हमेशा देखा गया, कुछ ही दिन बाद पता लगा मेडम जूडो चैपियन हैं, और अब से पहले कबड्डी ट्रेनर भी रह चुकी है, एग्जाम खत्म होने के बाद दादी नानी के घर जाने की पुरानी परम्परा को खत्म करते हुए हमने इस बार छुट्टियों में कुछ सीखने की कोई कोर्स करने की सोची गृहनगर से दूर एक इंस्टिट्यूट का पता लगा ज #story #mylove #nojoto_hindi #हिन्दीस्टोरी #hindi_story

read more
क्लास के पहले ही दिन जब उसे देखा तो वो किसी भी नज़रिये से लड़की नही लगती थी,छोटे छोटे बाल बिल्कुल तेरे नाम के सलाम भाई वाली स्टाइल चाल ढाल पहनावा सब कुछ बिल्कुल लड़कों जैसा था,टाइट जीन्स टी-शर्ट और सैंडल में ही उसे हमेशा देखा गया, कुछ ही दिन बाद पता लगा मेडम जूडो चैपियन हैं, और अब से पहले कबड्डी ट्रेनर भी रह चुकी है,

एग्जाम खत्म होने के बाद दादी नानी के घर जाने की पुरानी परम्परा को खत्म करते हुए हमने इस बार छुट्टियों में कुछ सीखने की कोई कोर्स करने की सोची
गृहनगर से दूर एक इंस्टिट्यूट का पता लगा ज


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile