Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best prashant_kumar Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best prashant_kumar Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about kavita lad and prashant damle, happy birthday prashant quotes, prashant kumar mishra, happy birthday prashant images, prashant more,

  • 1 Followers
  • 23 Stories

Prashant Kumar

#prashant_kumar

read more
लेकिन फिर भी वो मेरा लग रहा था,
इस अंजान रास्ते पे,
न मैं उसे जानु.. न वो मुझे जाने। #prashant_kumar

Prashant Kumar

शिक्षक................

शिक्षक एक ऐसा नाम,
जो हमारी ज़िंदगी को देता अलग पहचान,
सबकी जीवन में वो एक हीरो नज़र आता,
हर परिस्थिति में कभी भाई, कभी मित्र और कभी पिता भी बन जाता।

आज भी याद वो दिन बचपन के स्कूल वाले,
जहाँ उसके थोड़ी डांट से भी हमें उस बचपना में दुश्मन नज़र आते,
कुछ सालों तक ये आदत सा बन पाते,
अध्यापक की डांट,उसकी हाथों की छड़ी...
छात्रों संग एक संबंध बना जाते।

शिक्षक.. .
तुम अगर न आये होते,
तो न जाने हम कहाँ होते,
मिले तो थे हम अंजान बन के,
पर आपका आना और हमारा आपसे मिलना...
एक अलग ही जीवन बना दिया।

शिक्षक सिर्फ एक शिक्षक नहीं होता,
वो हमारे परिवार का एक दूर का हिस्सा होता,
वो हर घड़ी में हमारे साथ खड़ा होता,
तभी वो हमारे कामयाबी पे..
खुद  की कामयाबी महसूस कर रहा होता।

सोचा शिक्षक को इन पंक्तियों से ही बयां कर दूंगा,
पर शिक्षक अपने आप में एक जीवन......
जो कभी खत्म नही होती।

 #happyteachersday 
#dedicatedtoallteachers 
#prashant_kumar 
#pk_poetry

Prashant Kumar

क्या वो जवाब देना नही चाहते,
या हम लोग प्रश्न करना ही भूल गये हैं..... #wakeupindia 
#todaysreality 
#prashant_kumar

Prashant Kumar

आज के युवा वर्ग इश्क को ठीक उस तरह तलासते,
जैसे हम अनेक डिग्रियों के साथ भी नौकरी नही पाते,
इश्क भी वो कुछ ऐसा करना चाहते हैं,
जो दिल को चैन और चेहरे पे रुबाब बना जाते हैं।

प्यार के लिए वो न जाने क्या-क्या करते,
सुबह से शाम वो उनको ही दिमाग में बैठाये रहते,
चेहरे की लाली के लिए क्रीम-पाउडर लगा रहे होते,
हर मौसम में उनके चेहरे पर कुछ नई पैदावार आ रहें होते।

सुबह तलासते,शाम भी ढल जाते,
फिर भी वो इस इश्क के लिए हार नही मानते,
वाह! आज भी वो उसी जोश और जज्बे के साथ घर से निकल जाते हैं,
सोच लिए है भाई साहब..आज वो नही ये तरीका अपनाते हैं।

निकल पड़े है सूट-बूट पहनके,
साथ में लिए शाहरुख खान के स्माइल,
हाथ फैलाने वाले ही थे,
तब तक स्माइल के साथ दांतो के रंग ने धूम मचाई।

लड़का परेशान..दोस्त भी परेशान,
सबके मन में अंधेरा छा रहे हैं,
वो सब भी इश्क से प्रार्थना करते,
हे इश्क! आप क्यों हमारे साथ अन्याय कर रहे हैं।

 #prashant_kumar 
#pk_poetry 
#ballia 
#belthararoad

Prashant Kumar

#prashant_kumar

read more
इक शाम मैं उनका इंतजार करता रहा..
फिर पता चला
कि वो दिलों में आने की बात कह गए थे.......
 #prashant_kumar

Prashant Kumar

हम कितने स्वतन्त्र...........

देश में हो रहे बहुत दंगे फसाद,
हम बनते जा रहें उसके साथ,
रोज हो रही अलग-अलग जगह लोगो की हत्याएं,
कौन हैं वो लोग जो हमें आज भी सताए।

हिन्दू मुस्लिम सब आपस में भाई-भाई की बात करते,
तो क्यों आज जाति, धर्म बनते जा रहे इतने बड़े मुद्दे,
बंटवारे के बाद भी लोगो में बंटवारे,
क्या हम इतने स्वतंत्र नहीं की सब हो सके हमारे।

पहले श्री राम नाम पे लोगो में साधना की भावना उठती ,
पर आज तो राम नाम पे हर जगह हथियारें उठती,
क्यों बर्बाद करते भारत माता की जय और जय श्री राम का नाम,
क्या इसे न बोलें तो हमें कर दिया जाएगा देशद्रोह के नाम पर बदनाम।

देश में आज बहुत सारी बुराइयां, बहुत सारे सवाल उठते,
लेकिन आज हम उसे लोगो से बोलने से रुकते,
क्या यहां लोगो की स्वतंत्रता की सिर्फ बात होती है,
या हम एक तानाशाही रूपी देश में जी रहे हैं।

हिंदुस्तान तो स्वतन्त्र..पर हिंदुस्तानी कितने स्वतंत्र...?
ये प्रश्न आज भी.....
      #freedomofspeech   
#prashant_kumar 
#pk_poetry

Prashant Kumar

ये दोस्ती...कुछ अच्छी,
कुछ बहुत अच्छी......
तो दोस्त तो बचपन से बनते गए,
खुद की जीवन में वो एक अपनो की तरह ढलते गए,
रोज़ उनसे न मिलो तो अधूरा सा लगता था,
फिर भी दिन कैसी भी हो उनसे मिलना तो रोज़ होता था।
स्कूल से शुरू कॉलेज में भी साथ,
हो कभी भी अकेला तो उनसे कर लो बात,
स्कूल में ये दोस्ती बहुत रंग लाती थी,
कोई भी हमें देखे..उसे कुछ समझ नही आती थी।
बचपन में वो साथ खेलना, साथ पढ़ना-लिखना,
आज उसके अलावा भी हमें बहुत कुछ मिलना।
तो ऐसे ही हम एक दूसरे को समझते चले गए,
पास तो नही पर दूर से ही हम एक होते चले गए,
और हमारी दोस्ती आज भी वैसी ही है,
जैसी किसी और कि नही होती है।

और.....इस दोस्ती के लिए शब्द ही कम पड़ रहे हैं,
इसीलिए इसे शब्दों में बयां नही किया जा सकता।
 #happyfriendshipday 
#prashant_kumar 
#pk_poetry

Prashant Kumar

#prashant_kumar

read more
कुछ लफ्ज़ होंठो पे आये ही थे,
       की तुम्हे मैं तरासता ही रह गया......
  #prashant_kumar

Prashant Kumar

ये व्हाट्सएप, फेसबुक का जमाना,
सभी बन चुके हैं इसके दीवाना,
बच्चा उम्र पहले ही स्मार्टफोन लावे,
पापा-मम्मी सब उसके साथ आवे।
शुरू हुआ अब बच्चे का अभियान,
जल्दी-जल्दी व्हाट्सएप, फेसबुक इंस्टॉल,
हुआ पूरा excited बच्चा,
क्या-क्या होगा इसमें अच्छा।
जल्दी लिया फेसबुक, व्हाट्सएप में दाखिला,
Blur वाली pic संग हज़ारो friends बना लिया,
फिर चैटिंग-सैटिंग लगाए हुए हैं,
दिल में गुदगुदी.. हाथ keypad पे जमाये हुए हैं।
समाज में बढ़ते देख इतने सारे बुराइयां,
वो फेसबुक, व्हाट्सएप के status में ही सुलझाये हुए हैं,
न जाने कौन-कौन सी डिग्रियां देगा व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी,
फिर भी बच्चे दाखिले के लिए लम्बी लाइने लगाए हुए हैं। #8thpoem 
#socialmedia
#prashant_kumar 
#pk_poetry

Prashant Kumar

#prashant_kumar

read more
जिंदगी एक किताब की तरह होती है,
हर पेज पे ही कुछ नया सीखने को मिल जाता है... #prashant_kumar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile