Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best दल Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best दल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about बजरंग दल शायरी, 'दलित शायरी', दलित कविता कोश, कविता दलाल पहलवान, कविता दलाल विकिपीडिया,

  • 68 Followers
  • 338 Stories

वंदना ....

Ek villain

#दल बदल की लहर से जूझते दाल Thoughts #Society

read more
इन दिनों पूरी दुनिया कोविड-19 से परेशान है परेशानी इस बात से ज्यादा है कि यह चीनी वायरस अपना स्वरूप बदलने में माहिर है उसका एक बार इंटर की विदाई होते नहीं दूसरी विदाई ने दस्तक देनी शुरू कर दी इस मामले में कोविड-19 कोई टक्कर दे सकता है तो भारतीय राजनीति हालांकि अंतर इतना ही है कि सियासत में ओरिएंटल बदले में अक्सर 5 साल लगते हैं और बदलाव इस लहर चुनाव से पहले ही चल चला करती है इन दिनों यह लहर अपने प्रचंड वेग से चल रही है इसके असर का अंदाजा इसी से लगता है कि शाम को पार्टी का कोर ग्रुप बैठक में शामिल हुए नेता जी सुबह किसी विपक्षी दल के मुख्यालय में उसकी तारीफों के पुल बांधते हुए पाए जाते हैं नेताजी इतनी जल्दबाजी में पाला बदलते हैं कि उनकी सादगी को भी भनक नहीं लगती है गली मोहल्ले में पुरानी वाली पार्टी का झंडा उठाए उस दल के कार्यकर्ताओं से लोहा लेने में जुटे रहते हैं जिससे उनके मानवीय नेता के ताज ताज शामिल हो गए होते हैं आया राम गया राम का यह सिलसिला तो बहुत पुराना मगर पहले से 2G की स्पीड से होता है लेकिन इधर तो 5G की स्पीड को भी मात दे दी गई जबकि कई मामले में तो यह पार्टी के टिकट मिलने के बाद भी लोगों से अच्छा देकर दूसरे में शामिल हुए जा रहे हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से नया उमीदवार तलाशना पड़ता है दावेदार का टिकट काटा गया था एकाएक उसकी तारीख में लिखकर उसका हौसला बढ़ाया जाता है नेताजी का कोई भी

©Ek villain #दल बदल की लहर से जूझते दाल

#Thoughts

गुमनाम शायर

#मैं #दल दिल❤

read more
और कितने रास्ते बन्द करोगे
 मेरी रह गुजर् के
 मेरे दोस्त,
एक तो रास्ता खोल दो
मेरे जनाजे
का। 
अनुराग शर्मा

©Anurag Sharma #मैं #दल #दिल❤

अरुण शुक्ल ‘अर्जुन'

नरपत कुमार kashi sing Aayush shastri ji Dr. Vivek Bindra Official 🌐 S. Paswan anddy dubey

read more
भंवर कैसा था वो गहरा, 
फंस गया कैसे वहां?
अब निकलना है वहां से, 
फिर मुझे संभव कहां?
दल-दल भी गहरा अब तो मुझको 
रास है आने लगा,
क्योंकि उनका साथ ही तो, 
अब मेरा सारा जहां।
अरुण शुक्ल "अर्जुन"
प्रयागराज नरपत कुमार kashi sing Aayush shastri ji Dr. Vivek Bindra Official 🌐 S. Paswan  anddy dubey

Islam Khan

हिंडोली उपखंड क्षेत्र के ग्राम सथूर में गोरक्षा जन क्रांति यात्रा सथूर में निकाली गई! यात्रा तेजाजी चौक बस स्टैंड से होती हुई कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई गांव मे स्थित हरि की पैड़ी पर पहुंची जहां पर कथावाचक श्री धर्मबंधु जी गो पुत्र गोधाम वृंदावन द्वारा गो कथा का सुंदर वर्णन किया गया उन्होंने गौ कथा का महत्व बताते हुए गौ रक्षा पर जोर दिया और ग्राम वासियों को गौ सेवा के लिए प्रेरित किया । इस दौरान वर्तमान में गौमाता की स्थिति पर चिंता जताई गो कथा से पूर्व रैली में आकर्षक झांकियों के साथ #nojotophoto

read more
 हिंडोली उपखंड क्षेत्र के ग्राम सथूर में गोरक्षा जन क्रांति यात्रा सथूर में निकाली गई! यात्रा तेजाजी चौक बस स्टैंड से होती हुई कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई गांव मे स्थित हरि की पैड़ी पर पहुंची जहां पर कथावाचक श्री धर्मबंधु जी गो पुत्र गोधाम वृंदावन द्वारा गो कथा का सुंदर वर्णन किया गया उन्होंने गौ कथा का महत्व बताते हुए गौ रक्षा पर जोर दिया और ग्राम वासियों को गौ सेवा के लिए प्रेरित किया ।
इस दौरान  वर्तमान में गौमाता की स्थिति पर चिंता जताई गो कथा से पूर्व रैली में आकर्षक झांकियों के साथ

Amulya Mishra

जय माता दी

read more
देवों ने सुध बुध खोई  है, दानव दल  फिर  भारी है।
जहाँ युद्ध छोड़ा था  तुमने,  जंग  वहीं  से  जारी है।
रक्तबीज थे दानव शायद फिर से उठ कर खड़े हुए।
तुम्हें  लगा सब शांत हो  गया मगर हादसे  बड़े हुए।
कही बच्चियों की चीखें हैं, और कहीं जलती  नारी।
जाने  किसको कोस रही है, पापी  दुनिया  हत्यारी।
एक बार फिर से  जगदम्बे, भक्तों  का  उद्धार करो।
बहुत सह चुके रण चण्डी अब चण्ड मुण्ड संघार करो।

आज हिमालय पर्वत भी गँगा पर आँख उठाता है
नरभक्षी भँवरा कलियों को नोच नोच कर खाता है
पांचाली की लाज़ बचाने कोई कृष्ण नही आता
धृतराष्ट्र सा लोकतंत्र है कुछ भी देख नही पाता
नवरात्रि की कन्याओं पर घात लगाते हैं दानव
आस तुम्हीं से है माँ दुर्गे त्राहि त्राहि करते मानव
एक बार फिर दानव दल में माता हाहाकार करो
बहुत सह चुके रण चण्डी अब चण्ड मुण्ड संघार करो।
-अमूल्य मिश्रा जय माता दी

Sehzu___07

Han laot aaya hun mai Apne Gaon

read more
ऐ मेरे दोस्त मेरे भाई मेरे परदेसी,
आओ घर लौट चलो गाँव बुलाता है तुम्हें !!

हाँ वही गाँव जहाँ कच्चे मकाँ की खुश्बू,
आँख खुलते ही जहाँ आये अज़ाँ की खुश्बू !
खौफ़ अब्बू का जहाँ रात को सोने ही ना दे,
फिर भी चुपके से सुला देती है माँ की खुश्बू !

जिसका एहसास यहाँ अब भी जगाता है तुम्हे 
आओ घर लौट चलो गाँव बुलाता है तुम्हें !!

कोई मासूम से एहसास लिए बैठा है,
कोई बरसों से तेरी आस लिए बैठा है !
तेरी चाहत भरी बस एक छुअन पाने को,
कोई मुद्द्त से तेरी प्यास लिए बैठा है !!

जिसका चेहरा यहाँ भी ख्वाब में आता है तुम्हे !
आओ घर लौट चलो गाँव बुलाता है तुम्हें !!

आते जाते हुए मौसम से भला क्या मतलब,
माँ को दुनिया के किसी ग़म से भला क्या मतलब !
जिसका दिल सात समंदर के इधर बैठा हो 
उसको डॉलर से या दिरहम से भला क्या मतलब !!

क्या ये एहसास कभी याद भी आता है तुम्हे !
आओ घर लौट चलो,गाँव बुलाता है तुम्हें !!
यहाँ क़ालीन के मख़मल के सिवा कुछ भी नहीं,
रोज़ तन्हाई के दल दल के सिवा कुछ भी नहीं !
मेरे टूटे हुए छप्पर ने कहा था मुझसे 
वहाँ सीमेंट के जंगल के सिवा कुछ भी नहीं !!

ऐसे जंगल में कोई दर तो सताता है तुम्हे !
आओ घर लौट चलो गाँव बुलाता है तुम्हें !!

ऐ मेरे दोस्त मेरे भाई मेरे परदेसी!!!Ãs #NojotoQuote Han laot aaya hun mai Apne Gaon

Sushma Malik "अदब"

किसी भी तानशाह दल के साथ जुड़कर
दिखावे की दौड़ में दौड़ने से किसी 
सच्चे दल के साथ या अकेले ही
धीरे चलना बेहतर है!!
Good Morning

सुषमा मलिक "अदब" #Dikhava #Dod #akele #Dhire #Sushmamalik

Prabhat Shukla

#Love

read more
तुलसी की दो सेवायें हैं 

प्रथम सेवा -->
                 तुलसी की जड़ो में ...
         प्रतिदिन जल अर्पण करते रहना !केवल एकादशी को छोड़ कर। 

द्वितीय सेवा -->
           तुलसी की मंजरियों को तोड़कर 
          तुलसी को पीड़ा मुक्त करते रहना ,
           क्योंकि ~ 
             ये मंजरियाँ तुलसी जी को 
             बीमार करके सुखा देती हैं !

    जब तक ये मंजरियाँ तुलसी जी के 
 शीश पर रहती हैं , तब तक तुलसी माता 
               घोर कष्ट पाती हैं !

            इन दो सेवाओं को ...
             श्री ठाकुर जी की सेवा से 
                कम नहीं माना गया है !   
            इनमें कुछ सावधानियाँ रखने की 
                        आवश्यक्ता है !

जैसे ~    तुलसी दल तोड़ने से पहले 
         तुलसीजी की आज्ञा ले लेनी चाहिए !
            सच्चा वैष्णव बिना आज्ञा लिए ...
       तुलसी दल को स्पर्श भी नहीं करता है !

 रविवार और द्वादशी के दिन तुलसी दल को नहीं तोड़ना चाहिए , तथा
कभी भी नाखूनों से तुलसी दल को नहीं तोड़ना चाहिए ! न ही एकादशी को जल देना चाहिये क्यो की इस दिन तुलसी महारानी भी ठाकुर जी के लिये निर्जल व्रत रखती हैं।ऐसा करने से महापाप लगता है !
कारण --> तुलसीजी श्री ठाकुर जी की
             आज्ञा से केवल इन्ही दो दिनों 
                 विश्राम और निंद्रा लेती हैं !
बाकी के दिनों में वो एक छण के लिए भी 
सोती नही हैं और ना ही विश्राम लेती हैं !
      आठों पहर ठाकुर जी की ही ...
          सेवा में लगी रहती हैं !🙏🙏

🌹🌿🙏 जय श्री राधेकृष्णा🙏🌿 🌹
🌹🌿 🙏जय श्री राधे राधे जी🙏🌿 🌹
🌹🌿 🙏हरि बोल🙏🌿 🌹 #Love

Mahesh Rathod.

#khusiyaan Prinal Royal Sudhir raj girls0 Rahul Chaurasiya lovely sayari #शायरी

read more
खुशियों से भरा मन अचानक, दुखो के दल दल में फसता गया,
जो सख्श पूरी रात रोता है,
वही दिन में सबके सामने हस्ता गया। #khusiyaan  Prinal Royal Sudhir raj girls0 Rahul Chaurasiya lovely sayari
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile