Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ताक़त Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ताक़त Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 14 Followers
  • 72 Stories

Quotes of Adi

कलम से बड़ी ताक़त और 
करम से बड़ी हक़ीक़त
इस दुनिया में कोई और नही । #कलम #ताक़त #करम #हक़ीक़त #दुनिया #जिंदगी #yqbaba #हिंदी

तुषार"आदित्य"

पढ़ा था किसी किताब में बच्चे की ताकत होती है माँ हौसला तो टूट जाये कभी तो जो हिम्मत देती है माँ जब कभी घबराहट हो तो हिफाज़त होती है माँ हम ना जाने कैसे बदनसीब है हमसे हिकारत करती है माँ #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqquotes #ताक़त

read more
पढ़ा था किसी किताब में
बच्चे की ताकत होती है माँ
हौसला तो टूट जाये कभी 
तो जो हिम्मत देती है माँ
जब कभी घबराहट हो
तो हिफाज़त होती है माँ
हम ना जाने कैसे बदनसीब है
हमसे हिकारत करती है माँ पढ़ा था किसी किताब में
बच्चे की ताकत होती है माँ
हौसला तो टूट जाये कभी 
तो जो हिम्मत देती है माँ
जब कभी घबराहट हो
तो हिफाज़त होती है माँ
हम ना जाने कैसे बदनसीब है
हमसे हिकारत करती है माँ

RadhakrishnPriya Deepika

साल बदला,
कैलेंडर बदला,
मौसम बदला,
बदला लोगो का रवैया!
अगर नही बदला तो कुछ
वो है आपका "प्रेम"
और मेरा विश्वास कन्हैया।

-Ishani Rinku Aaswani

©राधाकृष्णप्रिय Deepika🌠 #मेरा #विश्वास 
#तेरा #प्यार 
#तेरा #साथी 
#मेरी #ताक़त 
#मेरे_कान्हा 
#Nojoto 

Kaju Gautam  Priya dubey

Hilal Hathravi

#ताक़त का ज़रा भी गुमान नहीं करने का,

read more
ताक़त का ज़रा भी गुमान
नहीं करने का,
अपने घमंड को आसमान
नहीं करने का।

अल्लाह की नज़र क्या ज़रा फिरि
ज़मीं दोज़ हो जाएगा,
उसकी मख़लूक़ को परेशान
नहीं करने का।

जो मिला है उसे तक़सीम कर, मिल के खा
साथ कुछ नहीं जाएगा सिवा फैल के तुम्हारे,
इकट्ठा दुनियावी सामान,
नहीं करने का।

ज़बां में शीरी तो मुलक गीरी
इसी फलसफे पे जीता जा।
ग़ीबत चुगली गाली झूठ गलत बयान,
नहीं करने का।

ताक़त का ज़रा भी गुमान
नहीं करने का....

~Hilal Hathravi #ताक़त का ज़रा भी गुमान
नहीं करने का,

Ram N Mandal

Pyar aur nafarat me itni taqat hai Nafarat apanon ko gair aur pyar gairon ko apna bana deta hai ! #प्यार #नफ़रत #ताक़त #शायरी

read more
प्यार और नफ़रत में इतनी ताक़त है

नफ़रत अपनों को गैर और 
प्यार गैरों को अपना बना देता है

- Ram N Mandal Pyar aur nafarat me itni taqat hai 
Nafarat apanon ko gair aur 
pyar gairon ko apna bana deta hai !
#प्यार #नफ़रत #ताक़त

anamika

झुका नहीं सकता उसे कोई भी ताक़त
जिसने हर हाल में हँसना सीख लिया #ताक़त #हँसना #हाल #सीख #नोजोतोहिन्दी

paras Dlonelystar

अल्फ़ाज़ों की एक दरिया
एहसासों का समंदर है
जितनी ताक़त लहरों में ऊपर
उससे बढक़र ,दिल के अंदर है
है कलम मेरी ,खामोश मगर
जब चले तो ,एक बवंडर है
अल्फ़ाज़ों की एक... दरिया
एहसासों.... का समंदर है #पारस #लहर #समंदर #एहसास #ताक़त

Amjad Ali

#OpenPoetry

read more
#OpenPoetry 
                                
मेरी ताक़त
मेरी ताक़त का तुम्हें अंदाजा नहीं
में झूठ को सच और सच को झूठ में बदल सकता हूँ
मेरे पीछे एक भीड़ खड़ी है जो मेरे 'न' के साथ न
और मेरे 'हाँ' के साथ हाँ कहती है
मेरे इस भीड़ को बगावत पसंद नहीं है
मेरे इस भीड़ को ऊँची आवाज पसंद नहीं है
मेरे इस भीड़ को 'न' सुनना पसंद नहीं है
यह भीड़ मेरे इशारे पर कुछ भी कर सकती है
ये भीड़ जहाँ भी हल्की शोर कर दे
वहाँ लंबी ख़ामोशी छा जाती है
असल में मेरे पिछे एक भीड़ नहीं एक ताक़त है
पर ये क्या
मेरे पाँव के पास आँख जैसी ये अंकुरित बीज  
मुझे घूर क्यों रही है,ये बीज तो अब कहने भी लगी
"मुझे कुचलने से पहले मेरे पीछे खड़ी ताक़त के बारे
में सोचना..
तुम्हारे सैकड़ो प्रहार से जिस चट्टान में खरोंच भी नहीं आती 
मैं उस चट्टान को चीर के प्रकट होने की ताकत रखता हूँ
मेरे पीछे तुम से बड़ी ताक़त हैं
मुझे मात्र अंकुरित बीज समझने की गलती मत करना
                                            ~अमजद अली

Amjad Ali

मेरी ताक़त

read more

मेरी ताक़त का तुम्हें अंदाजा नहीं
में झूठ को सच और सच को झूठ में बदल सकता हूँ
मेरे पीछे एक भीड़ खड़ी है जो मेरे 'न' के साथ न
और मेरे 'हाँ' के साथ हाँ कहती है
मेरे इस भीड़ को बगावत पसंद नहीं है
मेरे इस भीड़ को ऊँची आवाज पसंद नहीं है
मेरे इस भीड़ को 'न' सुनना पसंद नहीं है
यह भीड़ मेरे इशारे पर कुछ भी कर सकती है
ये भीड़ जहाँ भी हल्की शोर कर दे
वहाँ लंबी ख़ामोशी छा जाती है
असल में मेरे पिछे एक भीड़ नहीं एक ताक़त है
पर ये क्या
मेरे पाँव के पास आँख जैसी ये अंकुरित बीज  
मुझे घूर क्यों रही है,ये बीज तो अब कहने भी लगी
"मुझे कुचलने से पहले मेरे पीछे खड़ी ताक़त के बारे
में सोचना..
तुम्हारे सैकड़ो प्रहार से जिस चट्टान में खरोंच भी नहीं आती 
मैं उस चट्टान को चीर के प्रकट होने की ताकत रखता हूँ
मेरे पीछे तुम से बड़ी ताक़त हैं
मुझे मात्र अंकुरित बीज समझने की गलती मत करना
                                            ~अमजद अली


 मेरी ताक़त

Vishnu Dutt Ji Maharj

मित्रों,,,आज आपको एक ऐसे कथा के बारे में बताने जा रहा हूँ,, जिसका विवरण संसार के किसी भी पुस्तक में आपको नही मिलेगा,,और ये कथा सत प्रतिशत सत्य कथा है,, कथा का आरंभ तब का है ,,जब बाली को ब्रम्हा जी से ये वरदान प्राप्त हुआ,,की जो भी उससे युद्ध करने उसके सामने आएगा,,उसकी आधी ताक़त बाली के शरीर मे चली जायेगी,, और इससे बाली हर युद्ध मे अजेय रहेगा,, सुग्रीव, बाली दोनों ब्रम्हा के औरस ( वरदान द्वारा प्राप्त ) पुत्र हैं,,और ब्रम्हा जी की कृपा बाली पर सदैव बनी रहती है,, बाली को अपने बल पर बड़ा घमंड था,,उ

read more
 मित्रों,,,आज आपको एक ऐसे कथा के बारे में बताने जा रहा हूँ,, जिसका विवरण संसार के किसी भी पुस्तक में आपको नही मिलेगा,,और ये कथा सत प्रतिशत सत्य कथा है,,

कथा का आरंभ तब का है ,,जब बाली को ब्रम्हा जी से ये वरदान प्राप्त हुआ,,की जो भी उससे युद्ध करने उसके सामने आएगा,,उसकी आधी ताक़त बाली के शरीर मे चली जायेगी,, और इससे बाली हर युद्ध मे अजेय रहेगा,,

सुग्रीव, बाली दोनों ब्रम्हा के औरस ( वरदान द्वारा प्राप्त ) पुत्र हैं,,और ब्रम्हा जी की कृपा बाली पर सदैव बनी रहती है,, बाली को अपने बल पर बड़ा घमंड था,,उ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile