Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बनाई Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बनाई Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about ए मोहब्बत बनाई क्यों है, चाय कैसे बनाई जाती है, पंखुड़ियां कैसे बनाई जाती है, बर्फी कैसे बनाई जाती है, गुलपी कैसे बनाई जाती है,

  • 66 Followers
  • 461 Stories

Jai Bhawani

इतिहास #गवाह है कि नेताओं की #कुर्सी जनता ने #बनाई मगर राजपूतों की #राजगद्दी उनकी #वीरता ने बनाई !!

©Jai Bhawani jai मां भवानी

#राजपूताना #King #Har #v#loV€fOR€v€R

Badmash Sunny

#बाबा #एना #अमीर #ना #बनाई 
#की #दिल #तो #गरीब #हो #जावा

Ananya

read more
तो बात ये की हम दोनों की शुरुआत बहुत अजीब थी,पहला दिन और किसी बात पे भीड़ गए थे हम।रास्ते इतने बदले की दो राहों पे खड़े हैं आज,उस वक़्त मगर बहुत नकचढ़े थे हम। बचपना कूट के भरा था तो एक साल कुछ यूं लडे थे हम,उम्र गुजरने पे हंसने वाले किस्से वो हुए थे हम।। अगले साल कुछ ही जान पहचान बनाई थी,मगर दोस्ती अभी भी हमारी नहीं ही हो पाई थी।गुज़रा एक और साल और अब भी जनाब से बात करना थोड़ा मुश्किल था,गुस्सा उनके नाक पे जो बैठा रहता था।अगर गलती से दिख जाओ किसी लड़के से बात करते उन्हें,तो पारा उनका तब भी आज जैसा ही चढ़ता था।।तबीयत के सीधे साधे ही थे ना जाने किस बात की अकड़ थी,मुझे लगता है शायद हमारे एक अलग देश जाने की उन्हें पहले से खबर थी।मिजाज़ के अब थोड़े से शांत हो हुए थे,गुस्सा मगर तब भी अपनी नाक पे ही लिए थे।वापस हुए उस शहर से तो दोस्ती आंखों में दिखने लगी थी,अब मगर लड़कों वाली आदतें सिर चढ़ बोल रही थी।अगले दो साल उनसे दूरियां हमने खासी बनाई थी,उनके नाम से अब तक नहीं यारी बनाई थी।।अब किस्से बड़े और हम भी चारदीवारी तोड़ आजाद हो लिए थे,और ये जनाब ज़िन्दगी में अब वापस दस्तक दिए थे। आना जाना फितरत है इनकी मगर यही इस रिश्ते की हकीकत है,रूह से बंधी बिन धागों के दोनों की ही सूरत है।कई साल गुज़र गए हैं साथ इस नोक झोक और यारी  को,बदला नहीं है आज भी कुछ जो करे अलग इस रिश्तेदारी को।जो भी था और है दर्मियांँ किस्सा बहुत हसीन है,दो नामों को बांधे एक पल हसीन है।लिखने बैठुं उसपे तो किताब शायद लिख जाऊं,दूरियां चाहे जितनी वो हमेशा दिल के करीब है।।

pandeysatyam999

अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली, तेरे ही गुण गावें भारती, ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती। तेरे भक्त जनो पर माता भीर पड़ी है भारी। दानव दल पर टूट पड़ो मां करके सिंह सवारी॥ सौ-सौ सिहों से बलशाली, है अष्ट भुजाओं वाली, दुष्टों को तू ही ललकारती। ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती॥ #nojotophoto

read more
 अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली,
तेरे ही गुण गावें भारती, ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती।

तेरे भक्त जनो पर माता भीर पड़ी है भारी।
दानव दल पर टूट पड़ो मां करके सिंह सवारी॥
सौ-सौ सिहों से बलशाली, है अष्ट भुजाओं वाली, दुष्टों को तू ही ललकारती।
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती॥

©varshali....✍️'सुकून'

तेरी मोहब्बत धोखा मिलता नहीं तेरी मोहब्बत में कभी मां,
यू ही तो नहीं भगवान ने तेरी हस्ती बनाई है,
मेरी मां तू हंसती रहे हमेशा,
देख मैने तेरे लिए दो पंक्ति बनाई गई। #terimohabbat
#merimaa
#pankti

Sumit Gupta

जब रास्ते में छोड़कर चले जाना ही था उसको
तो सपनों का राजमहल सजाई ही क्यू थी

उड़ जाना ही था जब परिंदों की तरह उसको 
तो दिल में घोंसला बनाई ही क्यू थी #दिल#में#घोंसला#बनाई#ही#क्यू#थी#nojoto#hindi

Anjali Srivastav

read more
रहते हो खामोश फिर भी सब कह जाते हो
अपने आँखों से घूर कर न जाने क्यों  डराते हो
क्या कोई सामान है नारी कि तुम इधर- उधर 
 पटक सा जाते हो
अपनी मनमर्ज़ी सब थोप सा जाते हो
समझकर पशुओं सा  दिन - रात 
तुम खटवाते हो
निचोड़ने जिस्म को कौवों सा टूट पड़ जाते हो
कैसी है ए मानव! तेरी मानसिकता...
जो नारी को तुम समझ नहीं पाते हो
भीतर बैठे इन्सानियत को क्यों नहीं जगा पाते हो
अरे! जरा तो शर्म करो
कुछ नेक सा तुम कर्म करो
घर में बैठी देवी का कमोबेश सम्मान करो
उनके लाज व स्वाभिमान का थोड़ा सा तो ध्यान धरो
जो तेरी ही खातिर मां बाबा की गलियां छोड़ आई है
न चाहते हुए भी तेरे रंग में रंगने को आई है
सखी सहेली संग वो बचपन पीछे छोड़ आई है
अठरा से बत्तीस की खुद को तेरे लिए बनाई है
बनकर कभी मां तो कभी पत्नी 
तेरी हर गलती पर पर्दा चढ़ाई है
बनकर स्तम्भ हर डगर पर
तेरे लिए खुद को मजबूत बनाई है
बहाकर प्रीत का सागर तुम्हें
पल पल ही सींचा है
बढ़े कुमार्ग पर कदम तेरे
उसे भी तो खींचा है..।।

अंजली श्रीवास्तव

sarita yadav

#Sawal #@sarita#

read more
हर वक़्त गुंजता है मन में ये सवाल कि जिदंगी क्या है?,
धर्म-जात,रंग-रुप,अमीर-गरीब ये भेदभाव क्यों है?
तेरे- मेरे, नाम-बदमान के किस्से क्यों है?
हमें हसना है रोना भी है जीना है मरना भी है,
तो फिर लोग दिखावा का मुखोटा ओढ़े क्यों है?
हर वक़्त गुज्ंता है मन में ये सवाल कि जिदंगी क्या है?
ईश्वर की बनाई हुई मूरत हम है,
कुदरत की बनाई हुई जन्नत भी है,
हर वक़्त लोगो ने मन मंदिर को तोड़ा है,
कुदरत को भी लोगों ने बहुत खूब छैडा है,
तो फिर लोग स्वभिमान ओर अंहिसा का नाम जपते क्यों है?,
मिट्टी ओर कद काठ के बीच इतना अंतर क्यों है?,
हर वक़्त गुंजता है मन में ये सवाल कि जिदंगी क्या है?... #Sawal #@sarita#

Krishna Soni

#follow us for amazing and fantastic content every week #Love to write #Love nojoto Jahedul Sarkar Rupali Roy Abhishek Kumar Sandeep Kumar Rinu Maan #कविता

read more
रिश्तों में दरार ख़ामख़ा बेवज़ह ये बाते बनाई जाती है,
पूजने वाले जो रिश्ते है ....
उनमें दरार सी इक लायी जाती है।
किसी की मैं....  को तू....  बनाई जाती है ,
फिर क्यो इन रिश्ते मैं दरार लायी जाती हैं। #follow us for amazing and fantastic content every week 
#love to write #love nojoto Jahedul Sarkar Rupali Roy Abhishek Kumar Sandeep Kumar Rinu Maan

Ruchi Choudhary

ruchichoudhary #कविता

read more
एक ही था कलाकार 
उसने एक ही जैसी दो तस्वीरें बनाई।
जिसमें एक जैसे ही रंग भरे
मेहनत भी एक जैसी लगाई।
दोनों तस्वीरों ने अपनी
अलग अलग सी किस्मत पाई। 
एक गरीब की झोपड़ी में तो
एक आलीशान महल में लटकाई।
झोपड़ी में तस्वीर बेचारी लटकती रहती
महल की शोभा दूसरी तस्वीर ने बढ़ाई।
गरीब की झोपड़ी में कोई देखे ना
अमीर के घर उसने वाहवाही पाई।
धीरे-धीरे समय बदला
दोनों पर अब धूल चढ़ आई।
झोपड़ी में लटकी रही वह पहले जैसे 
अमीर के घर की अब उसने शोभा घटाई।
झोपड़ी में लगी रही तस्वीर सालों साल
अमीर के महल में कई नई तस्वीरें आई।
छोटी थी झोपड़ी पर दिल बड़े थे
तस्वीर में उनकी यादें समाई।
अंधेरे कमरे में गिरी पड़ी कोने में 
उसकी किसी को कभी याद ना आई।
एक ने सबके दिल में जगह बनाई 
ओर एक ने कोरी वाहवाही पाई।
हुनर है आप में तो जगह बन जाएगी 
चाहे गरीब की ही किस्मत है पाई। ruchichoudhary
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile