Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मानकर Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मानकर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about मानकर प्रो कैप्सूल के फायदे, मानकर meaning in english, मानकर प्रो इन हिंदी, मानकर प्रो हिंदी, मानकर जाति,

  • 14 Followers
  • 92 Stories

Aditya Meena

# रिश्ते #मानकर #मनवाकर #सिख #YourQuoteAndMine Collaborating with Ms. Shekhawat

read more
कुछ बाते कहने से पहले 
रुक जाता हूँ मैं

कही रिश्ता ना टूट जाए
इसलिए पहले झुक जाता हूँ मैं। # रिश्ते 
#मानकर 
#मनवाकर 
#सिख  #YourQuoteAndMine
Collaborating with Ms. Shekhawat

Sanyog

बैठ जाता हूं पेड़ की छांव में 
यह मानकर
कि माँ का आँचल ओढ़ लिया
सो जाता हूं उसी छांव में
यह मानकर
कि किसी ने अब रिश्ता जोड़ लिया
वो नामसमझ ना समझे
 पेड़ काटने को
मुझसे दोनों का रिश्ता
 जिसने तोड़ दिया। #love #mother #care

khwahish shah

जो बेटियों के जन्म पे मातम शोक में डूब जाया करतें हैं। वो माँ तेरे आगमन पे क्यों उत्साह से झूम जाते हैं ? "कन्या हुई हैं" सुनकर जो "नाक भौ"अपनी सिकोड़ा करते हैं। वो माँ कैसे तेरी पूजन में #Women #girls #maa #navratri #nojotophoto #khwahishshah #maa_durga

read more
 जो बेटियों के जन्म पे  
मातम शोक में डूब जाया करतें हैं।
वो माँ तेरे आगमन पे क्यों
उत्साह से झूम जाते हैं ?

"कन्या हुई हैं" सुनकर जो 
"नाक भौ"अपनी सिकोड़ा करते हैं।
वो माँ कैसे तेरी पूजन में

आयुष पंचोली

क्या हैं- धर्म , अर्थ , काम और मोक्ष...!! हमारा आध्यात्मिक इतिहास बहुत बड़ा रहा हैं। ना जाने कितनी ही सभ्यताये आई और चली गई, मगर हमारे अस्तित्व को कभी डिगा नही पाई। कितने ही लोगो ने हमारे धार्मिक ग्रंथो से छेड़खानी करकर, कितने ही तथ्यों को बदल दिया। यहां तक की कुछ ऐसी दकियानुसी बातें भी हमारे आराध्य देवताओ के बारे मे फैलायी गई जो किसी भी रूप मे सत्य कभी हो ही नही सकती। खैर जो भी हो जहाँ, आस्था होती हैं, वहाँ तर्क का कोई काम नही रहता । और अगर कोई आपको गलत मानकर ही बैठ जायें कुछ सुनना ही ना चाहे तो #kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan #mereprashnmerisoch

read more
क्या हैं- धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष क्या हैं- धर्म , अर्थ , काम और मोक्ष...!!

हमारा आध्यात्मिक इतिहास बहुत बड़ा रहा हैं। ना जाने कितनी ही सभ्यताये आई और चली गई, मगर हमारे अस्तित्व को कभी डिगा नही पाई। कितने ही लोगो ने हमारे धार्मिक ग्रंथो से छेड़खानी करकर, कितने ही तथ्यों को बदल दिया। यहां तक की कुछ ऐसी दकियानुसी बातें भी हमारे आराध्य देवताओ के बारे मे फैलायी गई जो किसी भी रूप मे सत्य कभी हो ही नही सकती। खैर जो भी हो जहाँ, आस्था होती हैं, वहाँ तर्क का कोई काम नही रहता । और अगर कोई आपको गलत मानकर ही बैठ जायें कुछ सुनना ही ना चाहे तो

कवि सौरभ साहिल

सुनो चला जाऊँगा मैं #कविता

read more
सुनो आज तुमको गुस्सा आ रहा है न मुझपे
तुम नही चाहते हो रखना कोई रिश्ता मुझसे
मेरी बेवजह की रोक टोक से परेशान हो जाती हो
मेरी कही बात का बुरा मानकर रूठ जाती हो
जानबूझकर तो कभी अँजान बनकर 
सुनो एक दिन चला जाऊँगा तुम्हारी दुनिया से
छोड़ जाऊँगा तुम्हे तुम्हारी दुनिया में
 और फिर नही आऊँगा तुमको तुम्हारे
कपड़ों के लिए डाँटने 
नही सुनायी देगी मेरी वो आवाज जो टोकती है तुम्हे
कुछ भी मन का करने को..
यहाँ से वहाँ कही भी आने जाने से...
    सुनो चला जाऊँगा एक दिन
 तुम कहीं भी कुछ भी पहनकर जाना
किसी के भी साथ जाना बैठना खाना
किसी से भी व्हाट्सऐप पर बतलाना
किसी को किसी से मिलाने जाना
सुनो ये करते हुए अब निडर रहना तुम
इस बात से कि कोई तुम्हारी इस बात से नाराज होगा..
हटा लेगा कोई डीपी कर देगा  ब्लाक तुम्हे
ऐसा अब नही होगा....
सुनो चला जाऊँगा एक दिन....
छोड़कर ये अजनबी दुनिया...

छोड़कर तुम्हे तुम्हारी सहेलियों के साथ
वो सहेलियाँ जो मुझसे पहले भी थी मेरे बाद भी रहेंगी तुम्हारे साथ..
वो तुम्हारी बहने जिनसे तुम्हारे रिश्ते में आ गई है थोड़ी सी खटास..
 अब तुम्हे नही बोलना पड़ेगा किसी से झूठ
नही सुननी पडे़गी तुम्हे किसी की बाते...
सुनो चला जाउँगा मैं....
 छोड़कर चला जाऊँगा सारी बहसे सारे किस्से अधूरा छोड़कर
वो बाते जो तुम्हे चुभती हैं जाल की तरह वो तिलिस्म तोड़कर
नही आउँगा तुम्हारे झूठ को सच मानकर पागलों की तरह भागते हुये
नही दिखाई दूँगा तुम्हारे गाँव गली के आस पास चक्कर काटते हुए..
सुनो चला जाऊँगा एक दिन
ये दुनिया छोड़कर
चुपचाप बिना तुमसे कुछ कहे
बंद कर लूँगा आँख और सो जाऊँगा गहरी नींद में
मगर नही बंद करूँगा तुम्हे देखना
देखूँगा आकाश से तुमको...
आओगी छत पर अपनी तो चला आऊँगा 
हवाओं के झोके के साथ और छू लूँगा तुम्हारे जिस्म को..
मगर तब भी डर लगेगा कहीं तुम तब भी इसे छिछोरा पन न कह दो...
इसलिए आऊँगा बारिश बनकर और बहा ले जाऊँगा 
तुम्हारे पैर की मखमली धूल...
सुनो चला जाऊँगा मै.....
.... सुनो चला जाऊँगा मैं

Lalit Pharkya

अर्ध्य
देती हूँ अर्ध्य सूर्य देव तुम्हें
अपना इष्ट मानकर
माफ़ कर देना मुझे
नासमझ हूँ मानकर। #पार्थ

Varuna Saini

#Nojoto #Love

read more
वो लिखा था मुझे एक ग़ज़ल मानकर,
मैं पढ़ी थी उसे एक दुआ मानकर। #nojoto #love

Arvind Bhanker

read more
'' मैं हैरान हूं यह सोचकर , 
किसी औरत ने क्यों नहीं उठाई उंगली ?  
तुलसी दास पर ,जिसने कहा , 
"ढोल ,गंवार ,शूद्र, पशु, नारी,
ये सब ताड़न के अधिकारी।"

मैं हैरान हूं , 
किसी औरत ने
क्यों नहीं जलाई "मनुस्मृति"
जिसने पहनाई उन्हें
गुलामी की बेड़ियां ? 

मैं हैरान हूं , 
किसी औरत ने क्यों नहीं   धिक्कारा ?  
उस "राम" को
जिसने गर्भवती पत्नी सीता को , 
परीक्षा के बाद भी
निकाल दिया घर से बाहर
धक्के मार कर।

किसी औरत ने लानत नहीं भेजी
उन सब को, जिन्होंने
" औरत को समझ कर वस्तु"
लगा दिया था दाव पर
होता रहा "नपुंसक" योद्धाओं के बीच
समूची औरत जाति का चीरहरण ? 
महाभारत में ? 

मै हैरान हूं यह सोचकर , 
किसी औरत ने क्यों नहीं किया ? 
संयोगिता अंबा -अंबालिका के
दिन दहाड़े, अपहरण का विरोध
आज तक !

और मैं हैरान हूं , 
इतना कुछ होने के बाद भी
क्यों अपना "श्रद्धेय" मानकर
पूजती हैं मेरी मां - बहने
उन्हें देवता - भगवान मानकर? 

मैं हैरान हूं, 
उनकी चुप्पी देखकर
इसे उनकी सहनशीलता कहूं या
अंध श्रद्धा , या फिर
मानसिक गुलामी की पराकाष्ठा ?''

Keshav Raj Keshav Raj

#कुर्बानी की प्रसंशा,,

read more
हमारे देश के वीर सपूतों की कुर्बानी को,
हम सभी देशवासी सारे वृक्ष के पत्तों को कलम मानकर और सारी पृथ्वी को कागज मानकर भी वर्णन किया जाय तो भी कम ही पड़ जाएगा,,,
वीर सपूतों को शत् शत् नमन । #NojotoQuote #कुर्बानी की प्रसंशा,,

shivanki siwal

गुलाबी सा तो रंग नहीं पर
महकेंगे हम, गुलाब मानकर तो देखो
बरस जायेंगे हम सावन की तरह
जुल्फों को जरा घटा मानकर तो देखो
अंधेरों से भी मोहब्बत होगी फिर तुम्हें
हमें जरा खुद की रातों में मांगकर तो देखो
...... #NojotoQuote गुलाब
#nojoto#nojotohindi#poetry#love#romantic#date#valentineday#lovequotes
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile