Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बिलख Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बिलख Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about बिलखकर का अर्थ हिंदी में, बिलखकर meaning in hindi, बिलखना meaning in hindi, बिलखी के दुवरिया, बिलखकर का मतलब,

  • 20 Followers
  • 141 Stories

Aminur Rashid, Faizi

#भुखों को भरपेट #खिलाओ 
#गाँव के लोगो #आगे  #आओ 

#लाठी रखो, #पानी  #पिलाओ 
#मज़दुरों  की  जान #बचाओ

#पैदल चल कर #मर  #जाऐंगे 
#जल्दी इनको #घर #पहुँचाओ 

#नींद से बोझल इनकी #आँखें 
कहीं #रोक कर  इन्हें  #सुलाओ 

#नन्हें #बच्चे #बिलख  रहे  हैं 
 #ग़ाफिल  #दौलत खूब  #लुटाओ
#ग़ाफिल #गैयारवि
14/5/2020 Mohd Aszad    🤝👍🌹🤲❤7533039510❤🤲👍🌹🤝 sudesh tomar Chandan Raj 💖ISHQ PARAST💖 khubsurat

राघव रमण

लडकियो के साथ बलात्कार के विरोध मे ये कविता #क्या_पाया चीखों मे सिमटी दुनियां वो अपनी धुन मे लगा रहा वो बिलख रही थी खुद मे ही वो मस्त मगन बन अड़ा रहा

read more
कला की देवी थी ललना
उसपर शक्ति का था साथ
तुमने महिषासुर बनकर ललकारा
आब देखो क्या होता अभिशाप 
जो पुजने योग्य थी सबकी
दुत्कार बनाकर क्या पाया
जो उडती आकाश गगन मध्य
बरबाद बनाकर क्या पाया लडकियो के साथ बलात्कार  के विरोध मे ये कविता

         #क्या_पाया

 चीखों मे सिमटी दुनियां 
वो अपनी धुन मे लगा रहा
वो बिलख रही थी खुद मे ही
वो मस्त मगन बन अड़ा रहा

ashish shukla

#Earth

read more
व्याकुल धरती व्याकुल सागर अंबर व्याकुल होता है,
मानवता व्याकुल होती बिलख बिलख मन रोता है।
आंचल का सारा जल धरती अपनीं आँखों में भरती है,
वांणी में करुणा होती जब धरती बातें करती है।

सूख रहे हैं नदियाँ झरने सूख रही हैं डाली सब,
कंकरीट का घना है जंगल सूख रही हरियाली सब।
फिर भी इतना दोहन करते धरती आह न भरती है,
वांणी में करुणा होती जब धरती बातें करती है।

धरती पर ही जन्में हैं हम जीवन इसी किनारे है,
इसमें गर्भित खनिज के लिये बन गये हम हत्तयारे हैं।
ह्रदय में पीड़ा होती है जब धरती तिल तिल मरती है,
वांणी में करुणा होती जब धरती बातें करती है। #Earth

Sushika Musafir

#Earth nitesh kumar 'निर्मेय' voice of the soul Shayar Dashing___Danish Shayar अबोध बालक। Dilwala™️ Kavi Yogi ♥️ mr_writer Silence_killer___ 💔Chiwu💔 Raghav Yadav Lakshmi singh Mr. Rohit Verma ❣ MISTERAliji

read more
#$hivi 
धरती अगर बोल पाती ,
बिलख बिलख कर रोती,
आजाद देश की गुलामी पर ठहाके मार कर हसती,
कूडो के ढेर पर सर माथा पटकती,
धरती अगर बोल पाती ,

आधी अंधियरी रातो की कहानी अपने लफ्जो से सुनाती,
औरत के  दर्द की गाथा कह जाती,
लुट रहे किसान के आसूँ पोछ, भूके बच्चो का पेट भरती,
धरती अगर बोल पाती ,

पौधो से सजी सूरत उसकी हकीकत से रुबरू हो कर सवाल पूछती,
क्या बिगाडा है मैने तुम्हारा, 
जो मेरे तंंन  पर सजे गहनो (पेड़) की सूरत तुमने बिगाड़ दी। #Earth  nitesh kumar 'निर्मेय' voice of the soul Shayar  Dashing___Danish  Shayar  अबोध बालक। Dilwala™️ Kavi Yogi ♥️ mr_writer  Silence_killer___  💔Chiwu💔 Raghav Yadav Lakshmi singh Mr. Rohit Verma ❣ MISTERAliji

Kumar Pranesh

नमन है भारतपूत्री को 🙏 #सुषमा_स्वराज

read more
RIP Sushma Swaraj माँ हिन्दी भी आज, 
बिलख बिलख कर रोइ है, 
भारत की बेटी हाय, 
चिर निद्रा में सोई है! 😢
अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि 
( कुमार प्राणेश) नमन है भारतपूत्री को 🙏
#सुषमा_स्वराज

Shayaraa

भावभीनी श्रद्धांजलि सुषमा स्वराज का निधन ************************* कैसे तुम्हें सुनाऊँ? बिलख रहा है हृदय हमारा, मैं रोऊँ या गाऊँ? फॉरेन में कोई फँसता था, #OpenPoetry

read more
#OpenPoetry भावभीनी श्रद्धांजलि
सुषमा स्वराज का निधन


read caption भावभीनी श्रद्धांजलि
सुषमा स्वराज का निधन
*************************
कैसे तुम्हें सुनाऊँ?
बिलख रहा है हृदय हमारा,
मैं रोऊँ या गाऊँ?

फॉरेन में कोई फँसता था,

Vikas Maurya

read more
अरे छोड़ो ग़ैर की बातों को पर अपने तो अपने होते है
 सुना है यारो बगल में वो अब तकिया रख के सोते है ,
तजुर्बा नहीं है शायद उन्हें बर्बाद होने का......... 
इसलिए ही रातों में अब तो वो बिलख बिलख के रोते हैं

KUNDAN KUNJ

लाखों अच्छे काम तुम्हें आवाद करेगा, एक गलती पल भर में बर्बाद करेगा।। नेकी पर चलोगे तो ये समाज याद करेगा, तेरे जाने के बाद खुदा से फरियाद करेगा। खुदा से रहमत की भीख जनाजे पर मांगेगा, बिलख बिलख कर ये तेरे काम को गिनायेगा। #poem

read more
लाखों अच्छे काम तुम्हें आवाद करेगा, 
एक  गलती पल भर में बर्बाद  करेगा।। 

नेकी पर चलोगे तो ये समाज याद करेगा, 
तेरे जाने के बाद खुदा से फरियाद करेगा। 

खुदा से रहमत की भीख जनाजे पर मांगेगा, 
बिलख बिलख कर ये तेरे काम को गिनायेगा। 

तब  दो  चार नहीं  हजारों  सैलाब होंगे तेरे पीछे, 
कोई मस्तक,कोई हाथ लगायेगा जनाजे के नीचे। 

हर इस्तीहार में तेरा फोटो फ्रंट पेज पर आयेगा , 
राष्ट्रीय  शोक में  देश का तिरंगा  झुक जायेगा।। 

तब जन तंत्र के चप्पू भी वाह! वाहि  को बटोरेगा, 
तेरे कामों को भी अपनी गंदी राजनीति से जोडे़गा। 

जो पुत्र धन लोलूप्ता में तुम्हें हर पल था ठुकराया , 
आज वही चीख चीख तुम्हें अपना वालिद कहेगा।। 

लाखों  अच्छे  काम  तुम्हें  आवाद  करेगा, 
एक  गलती  पल  भर  में  बर्बाद  करेगा।। लाखों अच्छे काम तुम्हें आवाद करेगा, 
एक  गलती पल भर में बर्बाद  करेगा।। 

नेकी पर चलोगे तो ये समाज याद करेगा, 
तेरे जाने के बाद खुदा से फरियाद करेगा। 

खुदा से रहमत की भीख जनाजे पर मांगेगा, 
बिलख बिलख कर ये तेरे काम को गिनायेगा।

KUNDAN KUNJ

मेरी new poem पंछी तिनका -तिनका जोड़ एक महल को बनाया, ना समझ ये इंसान पल भर में बिखराया। इन्हींऔर अमूक समझ इसका फायदा उठाया, मेरी खुशहाली दुनियाँ को पल भर में मिटाया। बस कसूर इतना मेरा इनकी पेड़ पर डाला डेरा,

read more
पंछी तिनका -तिनका जोड़ एक महल को बनाया,
ना  समझ  ये  इंसान  पल भर  में बिखराया। 
नन्हीं और अमूक समझ इसका फायदा उठाया, 
मेरी खुशहाली दुनियाँ को पल भर में मिटाया। 

बस कसूर इतना मेरा इनकी पेड़ पर डाला डेरा, 
रोज सुबह उठकर के मैंनें प्रीत की धुन जो छेड़ा। 
इनके शोरगुल पर मैंनें कभी न  कोई वैर जताया, 
"पंछी" समझ कर उसने मुझको बेघर है बनाया। 

मेरी  तकलीफें  उनको  शायद  नजर  नहीं आती, 
तिल - तिल कर  मर  रहा  है हर रोज मेरा साथी। 
जल, थल और वायु में जहर है  इसने ही  फैलाया, 
धरा पर इनके कुकर्मैं से विनाश का टांडव है छाया। 

मौन क्यों है प्रकृति अब किस चीज़ का राह देख रहा, 
मेरी बनाई घोसलों से क्यों अपनी हाथों को सेक रहा। 
मैंने अपना  सारा परिवार  और  दोस्तों को है खोया, 
बिलख - बिलख कर मैंने हर दिन हर पल है रोया।। 
 
अपनी व्यथा को अब मैं किस किस को सुनाऊगा, 
"पंछी " हूँ पंछी बनकर ही मर कर चला जाऊंगा।। मेरी new poem
 पंछी
तिनका -तिनका जोड़ एक महल को बनाया,
ना  समझ  ये  इंसान  पल भर  में बिखराया। 
इन्हींऔर अमूक समझ इसका फायदा उठाया, 
मेरी खुशहाली दुनियाँ को पल भर में मिटाया। 

बस कसूर इतना मेरा इनकी पेड़ पर डाला डेरा,

Yash Garg

पुलवामा आतंकी हमला part 2 #Gif

read more
पुलवामा आतंकी हमला (part 2)
(उनके परिवार जनों का हाल)

उस बाप का कन्धा भी झुक गया होगा
जब बेटे का जनाज़ा कान्धे  पर लिया होगा

माँ का दिल भी चीख़ पड़ा था
ये क्या हो गया? अभी तो वो घर से गया था 

बहन भी बिलख - बिलख कर रो रही थी
राखी किसको बाँधेगी बस यही सोच रही थी 

सबसे बुरा हाल उस बेवा का था
जिस आँगन में उसके बच्चे खेल रहे थे
उसी आँगन में उसका पति और
देश का जवान तिरंगे में लिपटा पड़ा था  #gif पुलवामा आतंकी हमला part 2
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile