Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best आगरा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best आगरा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about love आगरा, थे दिल्ली में आगरा खड़ी हो बना, आगरा की भागवत, आगरा की ठंडी सड़क, सिरसागंज से आगरा,

  • 14 Followers
  • 42 Stories

Shilpa Yadav

#वृंन्दावन#आगरा#यात्रा#shilpayadpoetry#nojotohindi राधा कृष्ण के भजन# Ravi Ranjan Kumar Kausik ANOOP PANDEY Vishalkumar "Vishal" Neel Vijay Kumar राधा कृष्ण के भजन #डायरी #भक्ति

read more
#डायरी के पन्ने से वृंदावन की मनमोहक स्मृतियां खण्ड क
अच्छा वृन्दावन नाम तो सबने सुना होगा कि वहां का हर कण कण राधे राधे ही पुकारता वैसे ये बात मुझे पूर्णता मिथ्या सी प्रतीत होती था अभी कुछ महज दो वर्षों पूर्व वहां के प्रेम मंदिर का अद्भुत नजारा बरसाना ,गोकुल , मथुरा एवं आगरा के भ्रमण पर जब मैं निकली तो मन में यही था कि हर वर्ष की भांति इन स्थलों पर भी घूमेंगे टहलेंगे और कुछ स्मृतियां बटोरकर  अपने घर वापस आ जायेंगे कालेज से घर वापस एक बार मम्मी पापा से मिलने व कुछ खाने पीने का सामान लेकर वापस कालेज में पहुंची तो मन बड़ा अधीर था ,यहां तक मैं बस चली न थी कि मेरे अश्रु टपकने लगे खुद को बहुत बहलाया मैं वहां जाने में उत्सुक नहीं थी पर हालांकि एक कारण ये था कि मेरे साथ ऐसा कोई न था जिसके साथ मैं सहज महसूस कर पाऊं क्योंकि आजतक मैं जहां जाती थी पिकनिक हो या अन्य स्थल मेरा भाई या पापा खुद मेरे संग जाया करते थे अच्छा तो फिर रात भर का सफर हंसी ठिठोली ,अंताकक्षरी ,फिल्म का आनंद ले रहे लोगों में मैं ही ऐसी थी जो अपना सोने व तस्लीमा नसरीन के उपन्यासों में व्यस्त थी मथुरा के अपने बाबा जय गुरुदेव का आश्रम देख मन बड़ा प्रसन्नचित था  और हम आगे अपने पथ की ओर अग्रसर थे वृन्दावन में ज्यों ही हम सभी प्रातःकाल की पूजा अर्चना पूर्ण कर बाहर निकलेण ल तो देखा बन्दरों का बड़ा झुण्ड था, जिनसे बचते बचाते मुख्य द्वार पर पहुंचे तो वहां पर सबके जूते गायब थे ,बहुत प्रपासो। के बाद हम नंगे पाव अपने धर्मशाला में वापस आ गए आराम करने के लिए ।

©Shilpa Yadav #वृंन्दावन#आगरा#यात्रा#shilpayadpoetry#nojotohindi राधा कृष्ण के भजन#  Ravi Ranjan Kumar Kausik  ANOOP PANDEY  Vishalkumar "Vishal"  Neel  Vijay Kumar  राधा कृष्ण के भजन

Shitanshu Rajat

दिखी मोहब्बत तुझमें, तो सब हरा हो गया,
तू साथ है तो, हर शहर ही आगरा हो गया। #city #mycity #शहर #आगरा #agra #ताजनगरी #city_of_love 
#31march #love 
#YQBaba #YQDidi

Gumnam Shayar Mahboob

तुमसे मुहब्बत करने वालों का बस आगरा है ठिकाना 
मिल जाओ तो ताजमहल नहीं मिलो तो पागलखाना #मुहब्बत #ठिकाना #आगरा #ताजमहल 
#पागलखाना #गुमनाम_शायर_महबूब 
#gumnam_shayar_mahboob

short sweet

चलो एक कविता ऐसी लिखते है जो अखबारों में आ जाए , जिस से हमारे शहर का भी नाम थोड़ा बहुत हमारी वजह से भी हो जाए । 

नाम हुआ तो , पेठा और बेड़े की पार्टी हमारी तरफ से । 

नहीं भी हुआ तो कोशिश तो फिर भी जारी रहेगी , खुद से लिखने की पारी आखरी सांस तक चलेगी । 

अब इतनी बार कोशिश की है , थोड़ी और चलेगी । 

यह मेरी कहानी है फिर न रुकेगी , रेल से मेट्रो तक का सफर यह तय करेगी ।

©short sweet एक कविता। #आगरा #tajmahal #हिंदी_कविता #anuarya #नोजोटो 

#cactus

short sweet

वजह ढूंढते हैं। #shortpoem #हिंदी_कविता #आगरा #tajmahal #Photos

read more
चलो खुद से एक वादा करते हैं, इसी शहर में रह कर खुद के रहने की वजह ढूंढते है । 

ना किसी को मोका देते है ना किसी से मौका लेते है , खुद की एक अलग पहचान बनाते हैं । 

अगर सफलता मिली तो श्रेय तुम्हारा और हमारा होगा , नहीं तो तजुर्बा खूब सारा होगा । 

खुद से खुद का नाम लिखते हैं, घरवालों ने जो नाम दिया उसी को अपनी पहचान बनाते है । 

ना किसी से लड़ते है ना ही झगड़ते हैं , अपनी जिंदगी शांति से जीते हैं।

©short sweet वजह ढूंढते हैं।
#shortpoem #हिंदी_कविता #आगरा #tajmahal 

#Photos

Deepak Mishra

यूँ ही बीते वर्ष हजार
  न मैं समझा न मेरा यार,
इसमें भी इश्क मुझमे भी इश्क
ये भी मज़ार में भी मजार,
From-"फेरो न नज़रों को "

©Deepak Mishra #आगरा  #Agra #ताज #ताजमहल 
#tajmahal 
#फेरो_न_नज़रों_को  #Fero_Na_Nazron_ko 
#lovetaj

Hemlata Verma

#माँ शारदे को नमन👏 #विषय-करवा चौथ #विधा-कविता #दिनांक-२४/१०/२०२१ #शीर्षक-सुनो जी! करवाचौथ है नई-नई साड़ियाँ, #Karwachauth #आगरा #स्वरचित_हिन्दी_पंक्तियाँ #हेमलता_वर्मा_साधारण #hindi_wala_love

read more
नई-नई साड़ियाँ,
श्रृंगार का सामान,
बाजार में बड़ी चौल है।
सुनो जी! करवाचौथ है।

भरे-भरे हाथ हैं,
मेंहदी की बहार है,
खुशबू से बाजार सराबोर है।
सुनो जी! करवाचौथ है।

खुशबू घर में फैली है,
पकवानों की बहार है,
सुबह से भूखे-प्यासे हैं।
सुनो जी! करवाचौथ है।

सुर्ख जोड़ा पहना है,
पहने नथ और हार हैं,
घर जल्दी आने की गुहार है।
सुनो जी! करवाचौथ है।

सब दुल्हन बन छत पर जा बैंठी,
हलवा-पूड़ी, छलनी हाथ हैं,
अर्क देने चाँद का इंतजार है।
सुनो जी! करवाचौथ है।

नखरे करके आयें हैं,
गुस्से में बड़े लाल हैं,
अर्क और भोग से मनाएंगे।
सुनो जी! करवाचौथ है।

©Hemlata Verma #माँ शारदे को नमन👏
#विषय-करवा चौथ
#विधा-कविता
#दिनांक-२४/१०/२०२१

#शीर्षक-सुनो जी! करवाचौथ है

नई-नई साड़ियाँ,

Cwam Xharma

#आगरा

read more
#आगरा

शहर आगरा प्रेम में 
एक विशेष दर्जा रखता है ,

प्रेम की दोनों मंजिले 
अपने पास रखता है,

हो प्रेम में जो भी सफल 
उसे 'ताज' ,

तो अधूरे इश्क की मंजिल
'पागलखाना' रखता है ,

प्रेम ही प्रेम गूंजता है
वादियों में इसकी,

यहां का हर जोड़ा
शाह - मुमताज दिखता है,

यमुना जी की रेत का रंग
लाल किले में चमकता है,

यहां केक चाकलेट नहीं,
प्रेम में पेठे का मिठास
मिलता है,

प्रेम में शहर आगरा 
अपना विशेष स्थान रखता है... 
          
                ✍️ शिवम् शर्मा...✍️

©Cwam Xharma

shujaat ullah khan

#MeraShehar

read more
मुहब्बत का ज़माने में सरताज देखिये
शहर आगरा में आइये और ताज देखिये
होते हैं शब-ओ-रोज़ याँ क़ुदरत के नजारे
बस्ता है शहर आगरा यमुना के किनारे !
 काला गुलाब आपको इसमें ही मिलेगा
आई बहार चैत की एक दम से खिलेगा
अमरूदों के होते हैं या आपस में इशारे
बस्ता है शहर आगरा यमुना के किनारे ! #MeraShehar

Sanjay Verma

कभी तेरे शहर में जन्मे थे ग़ालिब, 
कभी तूने दूसरे शहर वाले को ग़ालिब 
बना दिया। #agra
#आगरा
#love
#relationship
#broken
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile