Nojoto: Largest Storytelling Platform

New इश्क़-ए-हक़ीक़ी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about इश्क़-ए-हक़ीक़ी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, इश्क़-ए-हक़ीक़ी.

    LatestPopularVideo

Vicky writes

दासता ए इश्क़

read more
तुम्हे लिखा है लम्हा लम्हा
अपनी तहरीरो में
मेरी दासता_इश्क़ में
तुम्हे जमाना पढ़ेगा
विकी रैदास 🚬

©Vicky Raidas दासता ए इश्क़

{¶पारसमणी¶}

आप दुनिया के तमन्नाई हैं तो दूर रहे, 
इश्क दरवेश बना देता है,इंसानों को!

🌹पागल/शायर/शु!भ🌹 #इश्क़ #ए #दरवेश

Akash Singh

जंग - ए - इश्क़

read more
आज खुदा ने मुझसे कहा कि भुला क्यूं नहीं देते उसे!
मैंने खुद से कहा कि इतनी फिकर है तो मिला क्यूं नहीं देते उसे!!











                                            आकाश जंग - ए - इश्क़

Shubham Kumar Singh

# इज़हार ए इश्क़।

read more
गलती हो तुम्हारी तो इकरार जरूर करना ।
लाख बैर करे दुनिया तुमसे पर तुम सबसे प्यार जरूर करना।
और भले इनकार करे वो तुमको पर अपने इश्क़ का इज़हार जरूर करना।।

@singh shubham.. # इज़हार ए इश्क़।

shivam mishra

इत्तफाक- ए- इश्क़

read more

shivam mishra

इत्तफाक- ए- इश्क़

read more

अटपटा शख्स

फ़जीहत-ए-इश्क़

read more
उसे भी न याद मेरी आयीं, जो कहती थी  मै नहीं हूँ पराई ,
दुनिया से बग़ावत करतें रहें, उनकीं हर चाल समझते रहें, 
दिमाग की आँखे देख रहीं,  पर दिल को कुछ न दिखाईं देता था, 
दिमाग़ की बातों को बोल के झूठा,  दिल रात रात बस रोता था, 
रात थी , मैं था  , साथ मेरे तन्हाई थी,  दरवाज़ा तो बंद रहा,  पर याद तेरी घुस आयी थी , 
कमरे में घुप्प अंधेरा था, जैसे रात अमावस की काली ,
आंखो में नींद न आयीं थी , नयनों मे लालिमा छाई थी ।
वो रात अमावस की काली, जहाँ तेरी याद थी , मै था , और मेरी तन्हाई थीं । फ़जीहत-ए-इश्क़

teri mohabat

#हालात- ए- इश्क़

read more
रो लिए वो ख़ुद के हालाते इश्क़ पर
इक बार नहीं देखा कंधे मेरे भी गिले थे,
इक बस चोट उन्हीं को नहीं मिली थी
दिलों पर ज़ख्म तो हमें भी मिले थे
चुप से रहे हम सब सह कर
होंठों पे राज़ कुच्छ इस तरह सिले थे☝😓 #हालात- ए- इश्क़

अटपटा शख्स

फ़जीहत-ए-इश्क़

read more
तुम चैन मेरा , सुकून मेरा,।
मेरे सुख-दुख मे तू साथ रहे ।।
बस यही आरज़ू है रब से ।
तू जहाँ रहें, खुशहाल रहे ।।
मेरी पागल सी दोस्त पर बस"
खुशियों   की बरसात रहे ।
गम का साया उसे न छू पाये"
दामन खुशियों से भरा रहे ।

या मालिक मेरे परवर दिगार"
इतना ही करम कर दे मुझ पर" 
हर जनम मुझे मेरा यार मिलें" 
बस इतना  अता कर दे मौला ।। फ़जीहत-ए-इश्क़

Amar Singh

हाल -ए-इश्क़

read more
माना इश्क़ हरा देता है इश्क़ रुला देता ,इश्क़ जीवन को खुश्क बना देता है।
पर इश्क़ हो सच्चा अगर,कोयले को भी कोहिनूर बना देता है। हाल -ए-इश्क़
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile