Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बरसात में दही खाना चाहिए Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बरसात में दही खाना चाहिए from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बरसात में दही खाना चाहिए.

    LatestPopularVideo

Meenu Gupta

दही मसालेदार #खाना #रसोई #nojotovideo

read more

Internet Jockey

याद आए तो खाना खाना चाहिए 🙃 #विचार

read more
वो पूछता है उससे की किसी की याद आए तो
तो क्या करना चाहिए?
वो मुस्कुराहट छुपाते हुए कहती है
खाना, खाना चाहिए
और खाना खाते भी याद आए तो?
तो उसने कुछ कहा नहीं
बस पूछ लिया, खाना खाया आपने? याद आए तो खाना खाना चाहिए 🙃

Sunil Kumar Saini

हम सभी को अपने जीवन में हमेशा मेहनत करके ही खाना चाहिए। और हमें कभी बिगर मेहनत का खाना नहीं चाहिए।

read more
जो लोग मेहनत करके नहीं खाते है,

वो हमेशा कभी खुश नहीं रह सकते है ।

और कोई भी कार्य को वो पूरा नहीं कर सकते हैं।
इसीलिए हमें मेहनत करनी चाहिए। हम सभी को अपने जीवन में हमेशा मेहनत करके ही खाना चाहिए।

और हमें कभी बिगर मेहनत का खाना नहीं चाहिए।

Murari jha

बरसात के मौसम में!! #Quote

read more
बरसात गिरी और कानो मै कह गई
गर्मी किसी की भी हो हमेशा नही रहती !! बरसात के मौसम में!!

Teenu मोड़ा

दर्द की बरसात में

read more
दर्द की बरसातों में हम अकेले ही थे.......

जब खुशियां बरसी

...... ना जाने भीड़ कहां से आ गई कहां से आ गई

@Ram writer दर्द की बरसात में

ùñkñôwñ bõy äjît

बरसात में तेरी यादे

read more
तू बोली थी भूल जाने को ये हर वक़्त याद दिलाती है
क्या करे इस बारिश जो सावन में आ जाती है ।।

बोलती है हर एक बूंदे फिर कब मज़्ज़ा उठाओगे
कब उनसे तुम मिलोगे प्यासी होठ भगाओगे।।
क्या करे इस बारिश का जो हर वक़्त मुझे सताती है
तू बोली थी भूल जाने को ये हर वक़्त याद दिलाती है
क्या करे इस बारिश जो सावन में आ जाती है ।।
 


                                     अजित आशिकी वाला 


 #NojotoQuote बरसात में तेरी यादे

Deepak kumar Nimesh

बरसात की याद में यादों की बरसात@DKNimesh #Quote

read more
मैं उसका अकेलेपन में साथ बनूं
अंधेरों की राह में उजाले-सा साथ बनूं
मैं रहूं ना रहूं जिंदगी में उसकी ऐ-वक्त...
पतझड़ में बसंत और सावन की बरसात बनूं
गर गिरे गम के मोती आँखों से उसकी
उसको जो संभाल ले वो दो हाथ बनूं
ढूंढ़े जब वो भीड़ मे अपना कोई
तो खुले दिल में समाये जज्ब़ात बनू
बैठे जब जब वो सोचने जिंदगी
उसकी सबसे खूबसूरत एक याद बनू
मैं रहूं या ना रहूं जिंदगी में उसकी ऐ-वक्त
पतझड़ में बसंत और सावन की बरसात बनूं

_'दीपक कुमार निमेश' बरसात की याद में यादों की बरसात@DKNimesh

विकास शर्मा (मित्र)

#दिमाग का दही #शायरी

read more
जब इरादा कर ही लिया 
ऊंची उड़ान का ,
तो किराया क्या देखना
विमान का । #दिमाग का दही

arvind bhanwra

दही बेचन को ।

read more
घर से मै निकली, 
दही बेचन को 
राह मे मिल गए कन्हाई 
न कछु उनने कही
न कछु मै कह पाई।
घर पहुंच कर संग सखिन ने 
एक-एक की दुई-दुई लगाई।
मोहे कहत श्याम को मिल्हो
आप ही कान्हा संग रास रचाई।
आग लगे जा गांव के बसरवा मे 
जित पानी मे आग लगाई ।
arvind bhanwra दही बेचन को ।

Aakash Gupta

#खाना

read more
बात जब खाने की हो अक़्सर बहक जाता है वो,
खाने को लेकर ज़माने में ज़ुनूनी जाना जाता है वो
अज़ीब अफ़साना है ज़ायके की दुनिया का भी दोस्तों,
ख़ैरियत को भी ज़ायके की खुश्बू से पहचान जाता है वो
✍️ #खाना
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile