Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सादर_प्रणाम Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सादर_प्रणाम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 2 Followers
  • 7 Stories

चारण गोविन्द

#रामा_स्यामा #सादर_प्रणाम #पावन_पर्व

"हारे कौरव, जीते पाण्डव, एक गर्व रहा, प्रणाम सुनो,
त्यागे लाघव, पाले  गौरव, चित दर्व बहा, प्रणाम सुनो,
उधड़े नीरव, चहके वैभव, मन सर्व महा, प्रणाम सुनो,
घटते दानव, बढ़ते राघव, नव पर्व कहा, प्रणाम सुनो।"

#चारण_गोविन्द #CharanGovindG #govindkesher #लक्ष्मी_पूजन #शुभ_दीपावली 

#Diwali

Shivendra Gupta 'शिव'

#सहयोग..

सहयोग ये एक बहुत कीमती चीज होती है, हर किसी से इसकी कामना नहीं की जा सकती है,
क्योंकि पैसे से अमीर तो दुनिया में हजारों मिलते हैं, 
पर जो दिल से अमीर हों ऐसे लाखों में एक दो मिलते हैं।।

सहयोग करना बहुत हिम्मत का काम होता है,
और उससे ज्यादा हिम्मत का काम होता है, सहयोग करने वाले को 
कोई आपके कारण तकलीफ न हो इसका ध्यान रखना।।

कोई भी व्यक्ति सहयोग की भावना भी तभी रखता है
 जब उसके घर के दिए संस्कार बहुत अच्छे होते हैं,
उनके घर वालों ने दुख की घड़ी में जरूरत में काम आना सिखाया हैं,
तभी वो सहयोग को खड़े हैं।।

वरना आज की दुनिया में लोग सहयोग मांग कर, सहयोग करने वाले को ही परेशान करते है 
उल्टा सीधा कहते हैं,
और इन जैसे ही कुछ लोगों के कारण,
लोग किसी का सहयोग करने से पीछे हट जाते हैं।।

आज की दुनिया में किसी का सहयोग आप तो निस्वार्थ भाव से कर देंगे,
 पर सामने वाला आपको बेवकूफ ही समझता है, और आप से सहयोग लेने के बाद 
आपको ही परेशान करता है,
क्योंकि उनके घर वालों के दिए संस्कार, इज्जत, और उनके खुद के ना तो कोई उसूल होते हैं,
 ना ही उन्हे इसकी चिन्ता,
ये लोग बस अल्प समय में जीते है, ये नहीं सोचते की आगे भविष्य में जरूरत इन्हे पड़ गई 
तो इनकी हरकतों को देख कर ऐसों का सहयोग कौन करेगा।।

लोगों को सहयोग भी आज कल बहुत सोच समझ कर करना चाहिए,
आज कल लोग भावुकता और आपके जज्बात को नहीं समझते,
वो दिल से नहीं दिमाग से काम लेते हैं,
जबकि सहयोग करने वाला दिल से सोचता है,
और बस यहीं पे उसे नुकसान होना शुरू हो जाता है.।।

#सादर_प्रणाम 🙏
#मन_में_एकाएक 🥰

#शिव

©Shivendra Gupta #findyourself

Shivendra Gupta 'शिव'

#अपनापन..

ये एक एहसास है ऐसा की इसके आगे कुछ नहीं, आप उदास बैठे है और कोई आ जाए आपके पास बैठने,
भले कुछ ना बोले पर आपको उसके बैठने भर से सुकून का एहसास हो,
बस यही है वो अपनापन,।।

किंतु आज की दुनिया में अपनापन भी लोग अपने मतलब अपने काम के हिसाब से ही दिखाते है,
आप जिस इंसान से सबसे ज्यादा अपनेपन की अभिलाषा रखते हैं,
वही एक दिन आपको पराए होने का एहसास करा जाता है।।

आज की दुनिया में आपको ही ये तय करना है की किस इंसान को नजदीक रखना है किस इंसान को दूर,
क्योंकि अगर आप भावुक होके और सिर्फ सामने वाले की बातों से प्रभावित होके, 
उसे अपना मान रहे हैं और बाद में वो इंसान आपको तकलीफ देके चला जाता है,
तो इसमें गलती आपकी है, उस इंसान को पहचानने में आने त्रुटि की है,
क्योंकि आप भावुकता के साथ है,
आप आज के समय में केवल भावुक होके कुछ मीठे शब्द बोलने वालों को अपना नहीं कह सकते।।

जरूरी नहीं हर अपनापन दिखाने वाला शख्स आप का अपना हो,
मगर हां कोई शख्स जो आपकी गलती पे आपको डांट रहा है,
समझा रहा है गुस्सा कर रहा है,
हमेशा आपकी हां में हां ना मिलाके,
आपके लिए क्या सही क्या गलत है बता रहा है,
ऐसे इंसान के लिए आप अपनेपन का एहसास रख सकते हैं,।।

आप केवल भावुक होके ये तय नहीं कर सकते की कौन अपना कौन पराया है, 
क्योंकि आज की दुनिया दिल से नहीं दिमाग से काम लेती है।।

अपने ही हमें करा जाते हैं अपने पराए में भेद,
हम तो अपनो से ही करते है,अपनेपन की अभिलाषा,
पर इन्ही अपनों ने बदल के रख दी हैं,
अपनेपन की परिभाषा।।।🥰

#सादर_प्रणाम 🙏
#मन_में_एकाएक

#शिव

©Shivendra Gupta #findyourself

Shivendra Gupta 'शिव'

#तमीजदार..

किसी का तमीजदार होना भी बहुत बड़ी बात होती है, क्योंकि तमीजदार भी वही होता है 
जिसकी खुद की परिवार की इज्जत होती हैं, उसका मान सम्मान होता है,
वरना लोग दिखावे के तो बहुत तमीजदार होते है, पर जहां से उनका मतलब निकल जाए 
तमीज इज्जत सब भूल जाते है,,..।।

तमीजदार बहुत तरह से होते है, इसमें आपकी कहीं बातें, बोली, व्यवहार, 
किसी को किया आपका वादा, सामने वाले को दी इज्जत सब शामिल होता है,..।।

जिन्हे जीते जी हो या मरने के बाद भी अपने बड़ों के सिखाए सीख और इज्जत की चिन्ता होती है,
 वो कभी किसी का बुरा  नहीं करते, और अपनी और उनकी इज्जत के खातिर 
अपनी कही किसी भी बात से ना तो पीछे हटते हैं, और न ही कोई ऐसा कार्य करते हैं 
की कोई उनके बड़ों के लिए या खुद उनके लिए भी बोल पाए,उंगली उठा पाए,।।

पर तमीज इज्जत अगर किसी को मिली भी हो वो उसे संभाल के रख पाए, 
ये भी एक बहुत बड़ी बात है।।

तमीजदार होने के नुकसान भी बहुत होते हैं,
कि हजारों बातें आप किसी से कह नहीं पाते, कहना चाहते हैं पर खुद को रोक रहते हैं, 
कोई आपको कितना भी दुख दे, नुकसान करे आपका, पर आप उसे सब कुछ ना कह पाते 
जिसके वो लायक है फिर भी ये तमीज और घर वालों की सिखाई इज्जत रोक लेती है,।।

और कुछ कह न पाना उनके साथ ज्यादा होता है जो दिमाग से नहीं दिल से सोचते है,
 कभी किसी अपने का तो दूर किसी अंजान इंसान का भी गलत करने से डरते है।।

पर आज की दुनिया में जो दिल से सोचे, और तमीजदार हो, 
उसे ही सबसे बड़ा बेवकूफ समझा जाता है..।।

#सादर_प्रणाम 🙏
#मन_में_एकाएक 

#शिव

©Shivendra Gupta #Darknight

Shivendra Gupta 'शिव'

#औकात/हैसियत,

ये शब्द सुनने में अच्छा नहीं लगता है,
पर इस शब्द की आज की दुनिया में अहमियत बहुत है,
लोग आपका व्यक्तित्व भी इसी बात से नापते हैं की आपकी औकात क्या है,
बस इस औकात शब्द में लोग आपका पैसा आपकी दिन चर्या को जोड़ देते हैं..।।

जबकि पहले और आज भी कुछ अच्छे लोग इसे अपनी इज्जत, 
अपनी कही बातों को समय से पूरा करना, अपने कहे शब्दों की जिम्मेदारी
 और अपने दिए वचन को पूरा करने से लेते हैं..।।
मेरे विचार से तो औकात या हैसियत इंसान के द्वारा किए गए कार्यों से, 
उसके व्यवहार से, उसके द्वारा कहे शब्दों से और 
अपनी कही बात पे कितना वो सच्चा उतरा से लेना चाहिए..।।

क्योंकि पैसा तो आज है कल नहीं, पर आपकी कही बातें, 
आपके द्वारा किया गया व्यवहार, 
आप किसके लिए मदद को उसकी जरूरत पे खड़े हैं,..
इन बातों से लगाना चाहिए, क्योंकि किसी की दिनचर्या से
 उसकी हैसियत का अंदाजा लगाना गलत है..।।
इंसान के व्यवहार से ही आपको उसकी हैसियत का पता चल जाता है,
की वो भरोसे के लायक है अच्छा इंसान है या ना..।।
बहुत लोग होते हैं पैसा बहुत होता पर वो किसी की मददको खड़े नहीं होते,
पर वहीं बहुत से लोगों के पास पैसा भले न हो पर वो हर संभव मदद को खड़े हैं,
और मेरी नजर में जो आपके साथ आपकी मदद 
आपके दुख बाटने को खड़ा है उसकी औकात किसी पैसे वाले से ज्यादा ही है..।।।
इस दुनिया में सूर्य हर सुबह उदय होता है, और उसी सूर्य को रात में अस्त हो जाना है..
तो जब उस सूर्य के घमंड नहीं,
तो हम इंसानों की क्या औकात है...।🙏

#सादर_प्रणाम 🙏
#मन_में_एकाएक

#शिव

©Shivendra Gupta #MereKhayaal

Shivendra Gupta 'शिव'

#साथ...

साथ बहुत लोग चलते हैं खड़े भी आपके आस पास रहेंगे, दिखावा पूरा करेंगे की वो आपके साथ है,।।
पर ऐसा होता नहीं हैं, आज कल लोग साथ खड़े होते है केवल,
पर साथ नहीं होते हैं, वो बेशक आपके साथ चल रहे होंगे, पर आपके लिए नहीं अपने लिए चल रहे होंगे..।।
अगर आप ये सोच के किसी के साथ है , किसी को अपना मान के साथ चलते जा रहे हैं,
अपनी हर बात हर अच्छी पूरी चीजें, दुख खुशी बांट रहे हैं,
तो आप खुद को कमजोर कर रहे हैं,
क्योंकि आपके आस पास साथ रहने वाले ज्यादातर लोग,
केवल अपने काम या अपने फायदे के लिए आपके साथ हैं, 
ना की आपका साथ देने के लिए..।।

जब उन्हें आपकी कमजोरी या आपके बारे में सब पता होता है,
फिर वो आपका साथ नहीं बल्कि नुकसान देना शुरू कर देते हैं,
क्योंकि उन्हें ये पता होता है आप उनके साथ भावनात्मक रूप से जुड़ चुके हैं,
और उन पर आराम से विश्वास कर सकते हैं।।

इसलिए आज की दुनिया में हर किसी को ना तो अपना कुछ बताओ,
और न ही साथ चलने रहने वाले को अपना समझो,
तभी जिन्दगी को अपनी खुशी से जी सकते हो,
वरना जिन्दगी भर बस दुख ही होता है..।।

जो भी कुछ आपको करना है,
वो खुद को अकेला मान कर ही करिए,
तभी आप खुश रह पाएंगे, क्योंकि आज कल न तो बिन मतलब
 कोई साथ होता है ना चलता है..।।
साथ सबके रहिए मिलिए, हसिये, बोलिए, खुश रहिए,..
पर न अपने रहस्य सबके साथ खोलिए और न ही हर किसी पे आंख बंद करके विश्वास करिए..
आप खुद के लिए सबसे अच्छे साथी हैं,
 अपने साथ का आनंद लीजिए क्योंकि आप खुद को कभी 
न तो धोखा देंगे ना छलेंगे ना दुखी होने देंगे... 🥰

#सादर_प्रणाम 🙏
#मन_में_एकाएक 

#शिव

©Shivendra Gupta #Anhoni

Shivendra Gupta 'शिव'

#प्रभाव....

प्रभाव ये बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि आपका प्रभाव किसपे कैसा पड़ा है, ये बहुत मायने रखता है,
सामने वाला इसी से आपके स्वभाव का, व्यक्तित्व की पहली स्मृति बनाता है, 
कि सामने वाला कैसा है कैसा नहीं....
पर एक सच ये भी है कि अगर किसी से पहली बार में प्रभावित होना 
उसके चरित्र उसके स्वभाव को जानने में जल्दबाजी होगी,
क्योंकि कभी कोई सच्चा इंसान आपको पहली बार में प्रभावित करने की कोशिश नहीं करता है,
 किसी इंसान के लिए आपका वो पहला प्रभाव का भाव 
अगर उससे 4-5 बार मिलने के बाद भी वैसा ही है तब तो आप उस प्रभाव पर विचार कर,
उस इंसान को समझने में कामयाब हो,
यधपी किसी इंसान से मिल कर जो पहला प्रभाव था पर बाद में वो प्रभाव कम हो गया, 
तो उस व्यक्ति से अलग होने में ही समझदारी है, क्योंकि ऐसा यक्ति आपको जल्दी ही धोखा देगा, 
उसने पहला प्रभाव अच्छा इस लिए ही किया कि आगे आप उसके उस प्रभाव के कारण प्रभावित रहें,
 और वो अपने हथकंडे अपना कर आपको नुकसान पहुंचा पाए धोका दे सके।।
हां हम सब ये गलती करते है कुछ लोग भावुकता में जुड़े होने के कारण,
 तो कुछ लोग उसकी चमक धमक के प्रभाव के कारण ऐसी गलती करके धोखा खा जाते हैं, 
पर इसका मतलब ये नहीं की इंसान की परख नहीं है बस कभी कभी परिस्थिति अलग हो जाती है, 
पर हां वही गलती आपका दुबारा करना परिस्थिति की नहीं आपकी गलती होती है।।
अच्छा इंसान बनावटी नहीं होता है वो अपनी हर मुलाकात में प्रभाव अच्छा और अधिक ज्यादा डालता है, और वहीं एक दिखावटी इंसान का प्रभाव पहले दिन ही अच्छा होता है
 फिर धीरे धीरे वो अपने असली रंग दिखाने लगता है।।
इसलिए कभी किसी की पहली मुलाकात से उसे सही गलत मत कहिए 
उसका आंकलन आप उसकी आगे की मुलाकात, प्रभाव, स्वभाव से करिए।।
आज की दुनिया में लोग बहुत जल्दी ही अपने फायदे नुकसान के हिसाब से आंकलन कर लेते है 
तो कहीं कुछ होते है अधिक भावुक या यूं कह सकते है आज की दुनिया के हिसाब से मूर्ख जो धन, 
या किसी फायदे से ज्यादा रिश्तों को अहमियत देके विश्वास करते हैं 
और पहली मुलाकात के प्रभाव को ही सच मान लेते है, 
उस मिठास के पीछे की वास्तविकता पर उनका ध्यान नहीं जाता है 
और वो खुद को एक मुसीबत में डाल लेते है।।।

इसलिए हमेशा भावुक होके किसी के प्रभाव में बातों में नहीं आना चाहिए, 
बल्कि उसके आगे के व्यवहार स्वभाव को देख लेना चाहिए, 
जिससे आपको आगे जाके कोई कष्ट न उठाना पड़े और आप एक अच्छी संगत में रह पाए, 
और उसके प्रभाव से उसकी अच्छी बातों को अपने जीवन में ग्रहण कर पाएं,... 🥰

#सादर_प्रणाम 🙏

#मन_में_एकाएक 🙏

#शिव

©Shivendra Gupta #MereKhayaal


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile