Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best तम Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best तम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about love तमाशा, दुनिया एक तमाशा है, राधा कृष्ण के तमूरा भजन, तमन्ना पर शायरी, तम्बाकू पर कविता,

  • 26 Followers
  • 69 Stories

गुस्ताख़शब्द

Anand Prakash Nautiyal tnautiyal

Manish Sarita(माँ )Kumar

अंधेरे अपने ही अक्ष के.... #अक्ष #अंधेरे #तम #शायरी #दूर #धागे #quoets #अस्तर

read more

Anand Prakash Nautiyal tnautiyal

#MessageOfTheDay छोड तम की राह,थामें बांह चल उम्मीद की गलियां तलाशें,
जो मंजिल खो चले हैं भूल की उन नगीनों को तराशें,

जगायें नींद से गुमराह की, सुने आवाज उनकी बेबसी की आह की।
चलो आशा की आभा से जरा उनको मिला दें,
थोडा संतोष का ये नीर उनको भी पिला दें,
गमों के ढेर ढोये हैं जिन्होंने, 
रतिभर ही सही, चल खुशी उनको दिला दें।

©Anand Prakash Nautiyal #गुमराह#तम#खुशी#संतोष

#Messageoftheday

Prakhar Dubey

मेरा सहसा तारो को निहारना,

रात के अंधेरे से आकस्मिक मैत्री करना,

यह सब अनन्य अच्युत दर्पण है,

मेरे मन के उस मूक कोने का,

जो अब आहत हो चुका है रोशनी की आभा से,

उजाले की खोखली परिभाषा से,


जो अब छलनी मन को पुनः भरना चाहता है,

परंतु रोशनी से नहीं, परस्पर व्याप्त अंधेरे से,

क्यों ..... ,

 जैसे रोशनी स्थायी स्वरूप नही है,

 यह मन अंतिम शिखर नही है,

 संभवतः मेरे मन ने अब रेखांकित कर लिया है 

 स्थिर का प्रतिरूप,

 जो सर्वथा व्याप्त है अंधेरे के गुण में । #अंधेरा #तम
#हिन्दीकविता 
#नोजोतोहिन्दी 
#नोजोटो 
#हिन्दी 
#peace

Laxmi Gaur Thapliyal

      

जीवन हो दुष्कर,तम गहन हो, हारना मत
जिंदगी है चार दिन की, कभी मारना मत
उठ चलो बढ, तार भव नैया लगा दो
हो विपद कितनी ही बडी,हिय धारना मत।
  लक्ष्मी
      #Nature
#तम(अंधेरा) #गहन  #जिंदगी  #तार #भव #नैया #विपदा #हिय

S Ram Verma (इश्क)

Himanshu Mangla Verma

मैं वो सपना था जो भ्रम में भी तेरे साथ रहा,
मैं वो साया था जो तम में भी तेरे साथ रहा ।
सब अतिशय में ही तो रहते थे तेरे साथ मगर,
मैं वो हासिल था जो कम में भी तेरे साथ रहा। #सपना #साया #तम #अतिशय #मुक्तक #हिम Nojoto News

रजनीश "स्वच्छंद"

कटु-वाणी।। किस कर दीप बुझाऊँ बोलो, जो सुबह रही रौशन ही नहीं। एक फूंक मार दूँ भी मैं कैसे, जो दुबक रहा यौवन ही कहीं। अज़ान श्लोक वाणी है महज़, #Poetry #kavita #nojotophoto

read more
 कटु-वाणी।।

किस कर दीप बुझाऊँ बोलो,
जो सुबह रही रौशन ही नहीं।
एक फूंक मार दूँ भी मैं कैसे,
जो दुबक रहा यौवन ही कहीं।

अज़ान श्लोक वाणी है महज़,

Anekant Jain Aditya

read more
तू रौशनी लेकर आता है किसी डगर के लिये या फिर सजर के लिए
तम जुदा होकर कहा रहता है कुछ पहर के लिए 
झूठी राते आतंक मनाती है सबमे
तू क्यों डूब जाता है किसी खबर के लिए 
अब तो रातो में जुगनू चाँद सितारे सब है बेअसर
तू ही है तम को असर के लिए
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile