Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best tushar_agarwal Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best tushar_agarwal Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 28 Stories

Tushar Agarwal

#दोस्ती के पल

पल ये दो पल याद दिला रहा मेरा वो कल,
प्यार से भरा मजबूत दोस्ती का दल,
मस्ती से भरे धूंडते एक साथ प्रशनों के हल,
जीलें वो दोबारा चल मेरे साथ चल,
गुम जाए आज मेरा लौट आये मेरा गुज़रा कल,
मिल जाएं उसमें जैसे मिलता है जल से जल।

पल ये दो पल याद दिला रहा मेरा वो कल,
प्यार से भरा मजबूत दोस्ती का दल।

~Tushar Agarwal #FriendshipDay #dostikepal # dosti_ke_pal #tushar_agarwal #poetry #kavita #dosti

Tushar Agarwal

#ऐ माँ तुम बताओ कैसी हो

ऐ माँ तुम बताओ कैसी हो,
क्या अब भी तुम घर को लेकर चिन्तित रहती हो,
क्या अब भी मुझे ही याद करती रहती हो,
क्या अब भी दूसरों के खयाल में,
भोजन सुकून से करना भूल जाती हो,
क्या अब भी सुबह शाम पानी वक़्त से आता है,
जीसे तुम भरकर सबको स्नान कराती हो,
वो घर की कच्ची छत अब भी वैसी है,
जहां कुछ पल सुकून से गुज़ारा करती हो।

और बताओ माँ तुम कैसी हो,
क्या अब भी फूलों को देखकर मुसकुराती हो,
क्या अब भी शाम की चाय में उतना ही स्वाद है,
क्या अब भी रात का भोजन सब को कराकर करती हो,
क्या घर की चार दिवारी अब भी वैसी हैं,
जहां पड़ोसी कान लगाया करते है,
वो घर की कच्ची सड़क क्या अब भी ऐसी है,
जहां अक्सर पानी भरजाया करते हैं।

मैं अपने बारे में क्या ही कहूँ,
ज़िन्दगी का हाल तुम्हारे बिना क्या बताऊं,
ये खत लिखकर दिल को सुकून दे रहा हूं,
मुझे पता है दूर होके और दूर हो रहा हूं,
अब भी वही हाल हैं जैसे हुआ करते थे,
वही चांद और सूरज हैं जिनसे दुआ करते थे,
मैं जल्द ही लौटूंगा वर्षों का प्यार लेकर,
साथ लाऊंगा खुशियां दुशमन को मात देकर,
कुछ वर्षों से तुम्हारे बिना अधूरा हूं,
मुझे पता है मां मै तुम्हारा ही तो बेटा हूं।

~Tushar Agarwal #tushar_agarwal #maa #Mother #poetry #Hindi #hindipoetry #hindiwriters #hindiquotes #kavita #hindikavita

Tushar Agarwal

#सजदा

ना जाने क्यूं आज दिल सजदा करने को कहता है,

जिस गली कभी गया नहीं आज क्यूं उस गली की दीवारों को छूने का मन करता है,

मन की कही गई बात पर आज ना जाने क्यूं यकीन करने को दिल कहता है,

आंखों से बहता पानी आज ना जाने क्यूं वो पुरानी यादों को बयान करता है,

ये दीवारों मानो मुझसे कुछ कह रही हों,

जो पल बिताए कभी वो पल आज ना जाने फिर से जीने को दिल करता है।

~Tushar Agarwal #tushar_agarwal #sajda #hindi #hindi_poetry #hindi_shayari  #hindi_quotes #kavita #deewarein #FathersDay #poetry

Tushar Agarwal

रूबरू

खयालों में ही छाया है तेरा नशा,
कैसी होगई है अब मेरी दशा,
ना दिन दिखता है ना रात,
सपनों में भी करता हूं तेरी ही बात।
बस तुझमें ही सोता हूं,
तुझसे ही जागता हूं,
अब क्या मांगूं रब से तुझसे भड़कर सौगात।
अब क्या मांगूं रब से तुझसे भड़कर सौगात।

निगाहों में तो है ही तू चाहत मै भी तू,
ये दुनिया रहे ना रहे मैं तुझमें रहूं और मुझमें तू,
कायनात मै राज़ी कोई हो ना हो मैं तुझसे राज़ी हूं और मुझसे तू,
अब बस रब से दुआ यही है,
तू रहे मेरे रूबरू,
तू रहे मेरे रूबरू।

~Tushar Agarwal #tushar_agarwal #rubaru #pyar #love #poetry #hindi #hindipoetry #kavita #hindikavita #hindiwriting

Tushar Agarwal

#एक तरफा प्यार

पूछते है लोग हमसे कई बार,
क्या कोई थी तेरी ज़िन्दगी में मेरे यार।

हमने मुस्कुराते हुए कहा उनको,

हमसे तो की ही नहीं किसी ने नज़रें चार,
जिसका कर सकें हम बेसब्री से दीदार,
करते रह गए हम उनका ज़िन्दगी भर इंतज़ार,
हमारा तो रह गया आज सिर्फ एक तरफा प्यार।

~Tushar Agarwal #tushar_agarwal #poetry #kavita #hindi #hindipoetry #ektarfapyar #ek_tarfa_pyar #poem #hindipoem #shayeri

Tushar Agarwal

#हमदर्द

जब दुनिया में मेरा कुछ नहीं था,
ये छोटा सा घर ही मेरा मंज़र था,
जब ज़िन्दगी में किसी का साथ नहीं था,
तब एक खुदा ही मेरा हमदर्द था।

जब शरीर में जान मयस्सर नहीं थी,
तब खुदा के मौहोलत ज़िदंगी थोड़ी ही बाकी थी,
जब सब की शक्ल मुझसे मुंह फेरती थी,
तब मेरे लिए मेरी गुज़री यादें ही काफ़ी थी।

कब तक मैं यादों के सहारे जीता,
कब तक खुदा को अपना हमदर्द कहता,
कभी ना कभी तो हमसफ़र मिलना था,
जिसके आगे दिल खुदा से पहले सजदा करने को कहता था।

आज उससे दिल बार बार यही कहता है एक बार तुम मुस्कुरादो,
वो प्यारा सा चेहरा मुझे तुम दिखादो,
ज़िन्दगी मेरी यूहीं कट जाएगी,
जब तेरे चेहरे पर वो खुशी आएगी।

~Tushar Agarwal #tushar_agarwal #humdard #poetry #hindi #hindipoetry #kavita #hindiquotes #poem #shayeri #hindipoem

Tushar Agarwal

#तन्हा सा आवारा

ये तो लोग दुनिया में कहते हैं,
हम आशिक़ सिर्फ नाम के हैं,
हमारे दिल से पूछो ए मेरे हमसफ़र,
ये कटता नहीं अब ये तन्हा सफ़र।

साथ देदो अगर तुम मेरा,
देखना फिर होगा एक नया सवेरा,
जीत लुंगा में सारी ये दुनिया,
जिसपर सिर्फ चड़ेगा इश्क़ मेरा।

करता हूं ज़िक्र सिर्फ तुम्हारा,
जीता हूं तन्हा सा आवारा,
जिदंगी किस मोर पर ले आयी मुझको,
हार गया हूं ज़िदंगी से अब मेरे यारा।

~Tushar Agarwal #tushar_agarwal #tanhasaawara #tanha_sa_awara #kavita #hindi #hindipoetry #poem #shayeri #poetry #hindiquote

Tushar Agarwal

#अभी तो बोहोत दूर जाना है

अभी तो बोहोत दूर जाना है,
जो सोचा है ज़िदंगी में वो करके दिखाना है,
मैं कौन हूं कैसा हूं कोई और क्यूं बताए,
जो हूं जैसा हूं वो दुनिया को बताना है।

पत्थरों पर चलना सीखा है मैंने,
क्या ग़लत क्या सही देखा है मैंने,
जो आग है सीने में उससे वाकिफ हूं मैं,
पानी का बदला रंग देखा है मैंने,
अभी तो बोहोत दूर जाना है,
जो हूं जैसा हूं वो दुनिया को बताना है।

~Tushar Agarwal #tushar_agarwal #abhitobohotdurjanahai #poetry #kavita #poem #shayeri #hindi #hindipoetry #HindiQuote #hindikavita

Tushar Agarwal

#याद आऊंगा मैं

बारिश में भीगते हुए जब तुम हसोगी तो,
याद आऊंगा मैं,
वो खानक्ती चूड़ियां जब पुकरेंगी मुझे तो, 
याद आऊंगा मैं,
पलकें उठाकर देखोगी जब आयने में खुदको तो,
याद आऊंगा मैं,
तुम्हारे गानों की गुनगुनाहट में वो थरथराहट सी आवाज़ में,
याद आऊंगा मैं,
बस एक पल के लिए ही सही ज़िदंगी में कभी ना कभी तो,
याद आऊंगा मैं।

~Tushar Agarwal #tushar_agarwal #yaadaungamain #yaad_aunga_main #poetry #kavita #shayeri #poem #hindi #hindipoetry #hindipoem

Tushar Agarwal

#उल्फ़त नज़र

मैं तन्हा बेताब सा रहा,
उसकी एक मुस्कुरहट के लिए।
भटकता रहा इस जहां में,
उसकी एक उल्फ़त नज़र के लिए।
भीगता रहा सावन की बारिश में,
उसे एक पल देखने के लिए।
मांगता रहा इश्वर से मैं,
साथ उसका ज़िदंगी भर के लिए।

~Tushar Agarwal #tushar_agarwal #ulfat #nazar #ulfat_nazar #kavita #poetry #hindi #hindipoetry #poem #hindiwriting
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile