Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best काव्यमिलन_3 Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best काव्यमिलन_3 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about guardians of the galaxy vol 3, the witcher season 3, carry on jatta 3, 30 seconds whatsapp status video download, hate story 3,

  • 9 Followers
  • 9 Stories

Poonam Suyal

ये कैसा गर्मी का मौसम है भाई, पसीने से हैं तरबतर लू के थपेड़ों के साथ-साथ, मच्छरों की वज़ह से भी जान पर बन आई उनको भी दावत का, सुनहरी मौका मिलता है यही खून चूसने से पहले, #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #kkकाव्यमिलन #कोराकाग़ज़काव्यमिलन #काव्यमिलन_3

read more
ये कैसा गर्मी का मौसम है भाई,
पसीने से हैं तरबतर 
लू के थपेड़ों के साथ-साथ,
मच्छरों की वज़ह से भी जान पर बन आई 

उनको भी दावत का,
सुनहरी मौका मिलता है यही 
खून चूसने से पहले,
कानों में गीत भी गुनगुनाते हैं सभी 

होते ही शाम,
सारे भिनभिनाने लगते हैं आस - पास 
उनको भगाने के सभी उपाय,
हो जाते हैं बेकार 

अपने वजन ज़्यादा होने का,
हमें आज फ़ायदा नज़र आया 
उड़ा कर ले जाना चाहते थे हमें मच्छर,
पर कोई ना हमें उठा पाया  ये कैसा गर्मी का मौसम है भाई,
पसीने से हैं तरबतर 
लू के थपेड़ों के साथ-साथ,
मच्छरों की वज़ह से भी जान पर बन आई 

उनको भी दावत का,
सुनहरी मौका मिलता है यही 
खून चूसने से पहले,

Nitesh Prajapati

"जोकर" (हास्य किरदार)

है मुखौटे के पीछे छुपा, लोगों को अनहद हसाता, 
छुपा के अपना चेहरा यह हास्यास्पद किरदार जोकर कहलाया। 

पहनके सतरंगी वेशभूषा, 
मंच पर मूर्खों की भूमिका बजाता। 

दो हाथों से थप्पड़ लगाकर नए नए करतब दिखाता, 
और अपनी कला से यह सबको बहुत ही हसाता। 

बच्चों का प्यारा बड़ों की चिंता कम करने वाला, 
हास्य रस का पुजारी हमेंशा परोसता हास्य रस। 

है यह तो एक बनावती किरदार, 
फिर भी दिल में दर्द छुपा कर चेहरे पर मुस्कान रखता। 

मंच पर तो मिलती है वाह-वाह, 
लेकिन पर्दे के पीछे इसे कोई नहीं पहचानता। 

ना नाम, ना पहचान, ना खुद का वजूद, 
फिर भी मुँह पर मुखोटा लिए सबको हसाता ये जोकर।

-Nitesh Prajapati 


 रचना क्रमांक :-3

#kkकाव्यमिलन
#कोराकाग़ज़काव्यमिलन
#काव्यमिलन_3
#विशेषप्रतियोगिता
#collabwithकोराकाग़ज़
#कोराकाग़ज़

jagruti vagh

आपकी गली में आये है हम दुल्हा बेचने बताओ कौन कौन है तैयार दुल्हा खरीदने लारी पे आके देखो देखने के नही लगे पैसे दिल आया तो ख़ुद ख़रीदने से रूकोगे कैसे ऑफर है ,पुराना बेचो नया खरीदो पति छोड़ो उस पति को जिसकी बिगड़ी मति #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #kkकाव्यमिलन #कोराकाग़ज़काव्यमिलन #काव्यमिलन_3

read more
दुल्हा ले लो
(read in caption) आपकी गली में आये है हम दुल्हा बेचने
बताओ कौन कौन है तैयार दुल्हा खरीदने

लारी पे आके देखो देखने के नही लगे पैसे
दिल आया तो ख़ुद ख़रीदने से रूकोगे कैसे
 
ऑफर है ,पुराना बेचो नया खरीदो पति
छोड़ो उस पति को जिसकी बिगड़ी मति

भाग्य श्री बैरागी

आलस्य से सराबोर, " एक हास्य रचना" 👉🏻👈🏻🤪🤪🤪👉🏻👈🏻 😁😁😁😁😁😁😁😁 मैं चलते-चलते बैठ गई, और मैं बैठे-बैठे ऊॅंघ गई। #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #kkकाव्यमिलन #कोराकाग़ज़काव्यमिलन #काव्यमिलन_3 #मेरी_बै_रा_गी_कलम

read more
आलस्य से सराबोर,
 "एक हास्य रचना"
👉🏻👈🏻🤪🤪🤪👉🏻👈🏻 आलस्य से सराबोर,
" एक हास्य रचना"

👉🏻👈🏻🤪🤪🤪👉🏻👈🏻

😁😁😁😁😁😁😁😁
मैं चलते-चलते बैठ गई,
और मैं बैठे-बैठे ऊॅंघ गई।

Divyanshu Pathak

पड़े पड़े खटिया पर ख़्याल आता है।
कुछ पुरानी बातों का मलाल आता है।

कभी कड़े कदम उठाने की क़वायद-
कड़ा कदम उठाया तो सवाल आता है।

फिरका परस्तों का क्या कहना यारो!
रंग बदलना उनको तो क़माल आता है।

जो हो रहा है होने दो हमको क्या करना!
होके दौड़ने लगे तब जाके हमाल आता है।

हमने क्या लिखा तुमने क्या समझा बोलो!
ना समझी हो कोई बात तो वबाल आता है। #kkकाव्यमिलन #कोराकाग़ज़काव्यमिलन #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता  #काव्यमिलन_3  #पाठकपुराण

नेहा उदय भान गुप्ता

काव्य मिलन — 3 माफ़ करो ना अध्यापक जी मुझको, गर्मी बहुत पड़ रहा है। लिखने का मन नही है मेरा, माथे से पसीना टपक रहा है। कान ना पकड़ा करो तुम हमारे, हाथ पे ना डन्डा मारो तुम। सर्दियों में लिख करके आऊँगी, प्यारी बात मान लो मेरी तुम। #हास्य_रस #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #kkकाव्यमिलन #काव्यमिलन_3 #कोराकाग़ज़काव्यमिलन #neha_ram

read more
अध्यापक और बच्चा..
अनुशीर्षक में पढ़े..👇 काव्य मिलन — 3

माफ़ करो ना अध्यापक जी मुझको, गर्मी बहुत पड़ रहा है।
लिखने का मन नही है मेरा, माथे से पसीना टपक रहा है।

कान ना पकड़ा करो तुम हमारे, हाथ पे ना डन्डा मारो तुम।
सर्दियों में लिख करके आऊँगी, प्यारी बात मान लो मेरी तुम।

नेहा उदय भान गुप्ता😍🏹

काव्य मिलन — 3 माफ़ करो ना अध्यापक जी मुझको, गर्मी बहुत पड़ रहा है। लिखने का मन नही है मेरा, माथे से पसीना टपक रहा है। कान ना पकड़ा करो तुम हमारे, हाथ पे ना डन्डा मारो तुम। सर्दियों में लिख करके आऊँगी, प्यारी बात मान लो मेरी तुम। #हास्य_रस #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #kkकाव्यमिलन #काव्यमिलन_3 #कोराकाग़ज़काव्यमिलन #neha_ram

read more
अध्यापक और बच्चा..
अनुशीर्षक में पढ़े..👇 काव्य मिलन — 3

माफ़ करो ना अध्यापक जी मुझको, गर्मी बहुत पड़ रहा है।
लिखने का मन नही है मेरा, माथे से पसीना टपक रहा है।

कान ना पकड़ा करो तुम हमारे, हाथ पे ना डन्डा मारो तुम।
सर्दियों में लिख करके आऊँगी, प्यारी बात मान लो मेरी तुम।

yogesh atmaram ambawale

ऐसे भी होता है..😉🤣😄 #kkकाव्यमिलन #कोराकाग़ज़काव्यमिलन #काव्यमिलन_3 #विशेषप्रतियोगिता #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ कितनी देर तक,दोनो पास पास ही बैठे थे, पर शुरुआत कौन करेगा इसी इंतजार में थे| खामोश थे दोनों,पूरा माहौल खामोश था, दोनों को,दिल के राज खुलने का इंतजार था| शरमाई वो थोड़ी,थोड़ी सी करीब भी आई, लग रहा था मुझे ऐसे,जैसे बात बन आई|

read more
कितनी देर तक,दोनो पास पास ही बैठे थे,
पर शुरुआत कौन करेगा इसी इंतजार में थे|
खामोश थे दोनों,पूरा माहौल खामोश था,
दोनों को,दिल के राज खुलने का इंतजार था|
शरमाई वो थोड़ी,थोड़ी सी करीब भी आई,
लग रहा था मुझे ऐसे,जैसे बात बन आई|
मैं भी थोड़ा आगे बढ़ा,सोचा हाथ थाम लूं,
थाम कर हाथ उसका,मन के सारे राज खोल दूं|
जुटाई हिम्मत,थाम हाथ उसका आई लव यू बोला,
इकरार के रूप में उससे,जम कर एक चाटा मिला|
खुली तब आँख,जाना तब ए तो सपना था,
जगाने आई थी जब मां,उसी का हाथ थामा था|
आज फिर पास आई थी वो,फिर बात अधूरी रह गई,
कुछ कहने से पहले ही,मां के मार से नींद खुल गई| ऐसे भी होता है..😉🤣😄
#kkकाव्यमिलन #कोराकाग़ज़काव्यमिलन #काव्यमिलन_3 #विशेषप्रतियोगिता #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ 
कितनी देर तक,दोनो पास पास ही बैठे थे,
पर शुरुआत कौन करेगा इसी इंतजार में थे|
खामोश थे दोनों,पूरा माहौल खामोश था,
दोनों को,दिल के राज खुलने का इंतजार था|
शरमाई वो थोड़ी,थोड़ी सी करीब भी आई,
लग रहा था मुझे ऐसे,जैसे बात बन आई|

id default

काव्य मिलन तीसरा चरण हास्य रस आरती चलंत दूरभाष यंत्र जी की बोलो भक्तों दूरभाष यंत्र महाराज की जय 🙏😁 आज हास्य रस पर आधारित रचना हमने अपने शब्दो में ढ़ाल कर लिखने की कोशिश की है #trendingquotes #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #tarunasharma0004 #विशेषप्रतियोगिता #kkकाव्यमिलन #कोराकाग़ज़काव्यमिलन #काव्यमिलन_3

read more
चलंत दूरभाष यंत्र
आरती कीजै चलंत दूरभाष यंत्र की
इनके बिना है जीवन लगता अधूरा
ये न हो तो कुछ भी न भावे इन में
हमारे चारो धाम है समाये,
आरती कीजै चलंत दूरभाष यंत्र जी की
प्रातःकाल हो तो इनका दर्शन हो जाते
रात ढ़ले तक साथ निभावे,
हर क्षण इनका सुमिरन करें हम 
आरती कीजै चलंत दूरभाष यंत्र जी की,
एक दिन न चले तो मन विचलित हो जाता
अन्तरजाल का जो अंत हो जाता भूख प्यास 
है उड़ा जाता,पुनर्भारण हो जाता मन
तरोताजा हो जाता,
आरती कीजै चलंत दूरभाष यंत्र जी की
सम्पूर्ण देवी देवता का वास इसमें है 
होता वार्तालाप का स्रोत है होता,
कुछ न चाहे हम चलंत दूरभाष यंत्र जी
तुम सलामत रहो इतनी सी प्रार्थना,
 
काव्य मिलन 
तीसरा चरण
हास्य रस 
आरती चलंत दूरभाष यंत्र जी की
बोलो भक्तों दूरभाष यंत्र महाराज की जय 🙏😁
आज हास्य रस पर आधारित रचना हमने अपने शब्दो में 
ढ़ाल कर लिखने की कोशिश की है


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile